मायावती को बड़ा झटका, राजस्थान में BSP के सभी 6 विधायकों ने कांग्रेस में किया विलय

राजस्थान में मायावती की पार्टी के छह विधायकों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया. विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने देर रात विधायकों के कांग्रेस में विलय को मंजूरी दी.

नई दिल्ली: राजस्थान में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) को बड़ा झटका लगा है. देर रात बीएसपी के सभी छह विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए. विधानसभा अध्यक्ष ने छह विधायकों के कांग्रेस में विलय की मंजूरी दी. बीएसपी के छह विधायकों में राजेंद्र सिंह गुढ़ा, जोगेंद्र सिंह अवाना, वाजिब अली, लखन सिंह मीणा, संदीप यादव और दीपचंद शामिल हैं.

 

राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटें हैं और कांग्रेस के 100 विधायक हैं. अब बीएसपी विधायकों के कांग्रेस में विलय से प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार और अधिक मजबूत और स्थिर हो जाएगी. कांग्रेस के एक नेता ने कहा, ”बीएसपी के सभी छह विधायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लगातार संपर्क में थे और आज वे कांग्रेस के पाले में आ गए.”

 

सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी को 13 निर्दलीय विधायकों में से 12 का बाहर से समर्थन प्राप्त है जबकि दो सीटें खाली हैं. राज्य में 2009 में भी अशोक गहलोत के पहले कार्यकाल के दौरान, बीएसपी के सभी छह विधायकों ने कांग्रेस का दामन थामा था.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.