सेंसेक्स करीब 800 अंक उछलकर 37,500 के पास बंद, निफ्टी 11 हजार के ऊपर बंद

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के शुक्रवार को किए गए गए एलानों से आज घरेलू बाजार भले ही हरियाली देखी गई लेकिन ग्लोबल मोर्चे पर फिर अच्छी खबर नहीं है. अमेरिका ने भी चीन के उत्पादों पर ड्यूटी बढ़ाने का एलान कर दिया जिससे ग्लोबल अस्थिरता देखी जा रही है.

0 921,233

 

नई दिल्लीः भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है. आज के कारोबार में सेंसेक्स निफ्टी में शानदार उछाल देखा गया है और ट्रेडिंग खत्म होने के समय सेंसेक्स में 800 अंकों का जबर्दस्त उछाल देखा गया और निफ्टी में भी सवा दो फीसदी की ऊंचाई के साथ ट्रेडिंग हो रही थी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बीते शुक्रवार को अर्थव्यवस्था के लिए जिन कदमों का एलान किया था उनका असर घरेलू बाजार पर देखा गया और आज बाजार भारी तेजी के साथ खुला वहीं कारोबार बंद होते समय भी शानदार उछाल के साथ कारोबार देखा गया.

 

किन स्तरों पर बंद हुआ बाजार
आज कारोबार बंद होते समय बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 792.96 अंक यानी 2.16 फीसदी की उछाल के साथ 37,494.12 पर जाकर बंद हुआ और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 228.50 अंक यानी 2.11 फीसदी की बढ़त के साथ 11,057.85 पर जाकर बंद हुआ है.

 

बाजार पर दिख रहा है ग्लोबल बाजार का असर
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के किए गए एलानों से आज घरेलू बाजार भले ही हरियाली देखी गई लेकिन ग्लोबल मोर्चे पर फिर अच्छी खबर नहीं है. अमेरिका ने भी चीन के उत्पादों पर ड्यूटी बढ़ाने का एलान कर दिया जिसके बाद वैश्विक बाजारों में उथल-पुथल देखी गई लेकिन भारतीय बाजार संभल गए और बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे.

 

कैसे खुला था आज बाजार
आज के कारोबार की शुरुआत शानदार बढ़त के साथ हुई थी और निफ्टी 11 हजार पर खुला था. सुबह कारोबार खुलते ही सेंसेक्स में 663 अंकों की तेजी दर्ज की गई और निफ्टी 171 अंकों की तेजी के साथ 11 हजार पर कारोबार कर रहा था. हालांकि इसके बाद कारोबार ने अपनी शुरुआती बढ़त गंवा दी और निफ्टी में सपाट कारोबार देखा गया. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह नौ बजे 662.79 अंकों के उछाल के साथ 37,363.95 पर खुला. हालांकि इसके बाद शुरूआती घंटे के कारोबार के दौरान ही सेंसेक्स फिसलकर 36,619.33 पर आ गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 170.95 अंकों की तेजी के साथ 11,000.30 पर खुला लेकिन बाद में फिसलकर 10,793.80 पर आ गया.

 

आज के कारोबार के दौरान निफ्टी के सेक्टर्स का हाल
आज मेटल को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. मेटल शेयरों में करीब 1 फीसदी की गिरावट देखी गई.

 

निफ्टी के 50 शेयरों में कैसा रहा कारोबार
आज निफ्टी के 50 में से 13 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ और बाकी 37 शेयरों में तेजी के हरे निशान के साथ ट्रेडिंग खत्म हुई. सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में जेएसडब्ल्यू स्टील, वेदांता, टाटा स्टील, हीरो मोटोकॉर्प और सन फार्मा रहे. इसके अलावा सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में अदानी पोर्ट्स, एचडीएफसी, यस बैंक, बजाज फाइनेंस और अल्ट्राटेक सीमेंट रहे हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.