दिल्ली: गृह मंत्रालय के अफसर की घर में घुसकर हत्या, परिवार को पता ही नहीं चला

दिल्ली में एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई है. गृह मंत्रालय के अफसर की घर में घुसकर हत्या कर दी गई है. सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि घरवालों को हत्या के बारे में कुछ पता नहीं है.

0 855,723

नई दिल्ली: गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी की उसके घर में घुस कर हत्या कर दी गई है और परिवार वालों को इसका पता तक नहीं चला. दिल्ली स्थित जैतपुर इलाके में रहने वाले ऑडिटर आनंद सिंह पर उनके घर में चाकुओं से वार कर उनकी हत्या की गई है.

इस हत्या के बारे में आनंद सिंह की बेटी पिंकी ने बताया, ” ज्यादा तो पता नहीं लेकिन इतना पता है कि शुक्रवार देर रात 11 बजे के बाद यह वारदात हुई है. उनकी हत्या का पता उस समय चला जब मां लगभग 3 बजे उठ कर अंदर गयीं और उनके पैर के नीचे पानी महसूस हुआ. उन्होंने अपने मोबाइल की टॉर्च जला कर देखा तो मालूम हुआ कि कूलर पापा पर गिरा हुआ है और वह खून से लथपथ है.”

बता दें कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के शक के दायरे में परिजन हैं. पिंकी ने बताया कि पुलिस हमसे ही सवाल करती है कि मीट खाते हो तो कौनसा चाकू इस्तेमाल करते हो. पुलिस हम पर ही शक कर रही है कि इतनी देर से सूचना क्यों दी.

इस केस में सबसे बड़ा सवाल यह है कि आनंद कुमार कब घर में दाखिल हुए और फिर उनकी हत्या कैसे हुई इस बारे में परिवार वाले ही बेखबर हैं. यही कारण है कि पुलिस को घर के लोगों पर शक है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.