बठिंडा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा. सतपाल भटेजा का निधन, मुखर होकर पार्टी के अंदर जताते रहे बाहरी उम्मीदवारों का विरोध
करीब 72 वर्षिय डा. भटेजा बेबाक राजनीतिक बोल व कांग्रेस के अंदर रहते अपनी की पार्टी के वर्करों व नेताओं की नीतियों के विरोध के चलते हमेशा से ही चर्चा में रहे। उन्होंने जहां विधानसभा व लोकसभा चुनावों के दौरान बठिंडा में बाहरी उम्मीदवार को लाकर चुनाव लड़ाने का जहां खुलकर विरोध किया वही कई चुनावों में स्वयं को भी उम्मीदवारी के तौर पर पेश किया। स्वर्गीय राजीव गांधी को अपना राजनीतिक आदर्श मानने वाले डा. सतपाल आर्योवैदिक व यूनानी अस्पताल का भी संचालन करते थे व उनका प्रमुख व्यवसाय डाक्टरी का पेशा रहा।
बठिंडा. राजीव गांधी लोक भलाई मंच के चेयरमैन और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डा. सतपाल भटेजा का वीरवार दोपहर को निधन हो गया। कुछ समय पहले अपने घुटनों का आपरेशन करवाने के बाद वह शारीरिक तौर पर काफी कमजोरी महसूस कर रहे थे व कुछ समय से उनका उपचार भी चल रहा था। करीब 72 वर्षिय डा. भटेजा बेबाक राजनीतिक बोल व कांग्रेस के अंदर रहते अपनी की पार्टी के वर्करों व नेताओं की नीतियों के विरोध के चलते हमेशा से ही चर्चा में रहे।
उन्होंने जहां विधानसभा व लोकसभा चुनावों के दौरान बठिंडा में बाहरी उम्मीदवार को लाकर चुनाव लड़ाने का जहां खुलकर विरोध किया वही कई चुनावों में स्वयं को भी उम्मीदवारी के तौर पर पेश किया। स्वर्गीय राजीव गांधी को अपना राजनीतिक आदर्श मानने वाले डा. सतपाल आर्योवैदिक व यूनानी अस्पताल का भी संचालन करते थे व उनका प्रमुख व्यवसाय डाक्टरी का पेशा रहा। पिछले चार दशक से भी अधिक समय से इस पेशे में जुड़े होने के कारण उनकी अपनी अलग से पहचान भी बनी।
डा. भटेजा के निधन पर शहर के प्रमुख राजनीतिक, सामाजिक संगठनों ने शोक जताया। गांव खोखर में जन्मे व बठिंडा में पढ़े डा.सतपाल भटेजा का कांग्रेस पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ बेहतर संबंध रहे व उन्होंने जीवन भर कांग्रेस में रहकर ही पार्टी की सेवा की। हालांकि समय-समय पर विचारिक व सिद्धांतिक तौर पर उनका मनमुटाव व तकरार कई नेताओं से होता रहा लेकिन उन्होंने कभी भी कांग्रेस से बाहर जाकर विरोध नहीं जताया। समाजसेवा में अग्रणी रहे डा,सतपाल भटेजा ने आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों की सहायता करने के साथ विभिन्न सामाजिक संस्थाओं को भी समय-समय पर आर्थिक तौर पर सहयोग दिया। उनके निधन पर राज्य के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, वित्त मंत्री दफ्तरी प्रबंधक व वरिष्ठ कांग्रेसी जयजीत सिंह जौहल, कांग्रेस शहरी प्रधान अरुण वधावन जीतमल, अशोक प्रधान, मोहन लाल झुंबा, टहल सिंह सिद्धू, जगरुप सिंह गिल, पवन मानी ने शोक जताया है।
फोटो सहित-बीटीडी-21- डा. सतपाल भटेजा की फाइल फोटो