बठिंडा में चार दिन में हत्या कर लूट की दूसरी घटना- गिरोह ने परसराम नगर रेलवे ओवरब्रिज के नीचे एक व्यक्ति की हत्या व एक का हाथ काट दिया लूट की घटना को अंजाम

-लुटेरे प्रवासी मजदूरों से 25 हजार की नगदी, दो मोबाइल व कपड़ों से भरा बैग लेकर हुए फरार, पुलिस तलाश में जुटी -चार दिन पहले ही रेलवे ग्राउड में लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद एक व्यक्ति की हत्या कर शव को जलाया गया था

बठिंडा. रेलवे स्टेशन के आसपास का क्षेत्र आपराधिक घटनाओं का केंद्र बनने लगा है। अभी 3 जनवरी दिन रविवार को रेववे ग्राउड बठिंडा में एक व्यक्ति से लूटपाट कर उसे बुरी तरह से जलाकर मार दिया गया। वही चार दिन बाद रेलवे स्टेशन से मात्र 200 मीटर की दूसरी पर परसराम नगर ओवरब्रिज के नीचे वाशिंग लाइन के पास लुटेरा गिरोह ने बेखोफ होकर एक युवक की हत्या कर दी जबकि एक के हाथ काटकर व शरीर में गंभीर चोटे मार घायल कर दिया।

लुटेरे उक्त दोनों प्रवासी मजदूरों से 25 हजार की नगदी व दो मोबाइल फोन व बैग लूटकर फरार हो गए। इस घटना के बाद आसपास के इलाके में जहां दहश्त का माहौल है वही दहश्तगर्दों व लुटेरों की सुरक्षित स्थली बनी रेलवे कालोनी व संतपुरा रोड व रेलवे रोड के आसपास रह रहे व्यापारियों व आम लोगों का सांय के सम घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है। आए दिन घटित हो रही वारदातों को रोकने में पुलिस पूरी तरह से नाकाम हो रही है। फिलहाल मामला रेलवे के अधीन होने के चलते डीआरपी पुलिस जांच में जुटी है। इसमें खबर लिखे जाने तक लुटेरों के संबंध में कोई सुराग नहीं मिल सका है जबकि पुलिस पूरे क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल आरोपियों तर पहुंचने की कोशिश कर रही है।

जानकारी अनुसार सुरेश कुमार सानी पुत्र राम लाल उम्र 40 साल वासी जिला मुजफरपुर बिहार और उनका साथी अजय यादव पुत्र गोपाल यादव वासी वेस्ट बंगाल हर साल अबोहर में होने वाली किन्नू संतरे की खेती के दौरान काम के लिए आते थे। इस दौरान वह सीजन में किन्नू तोड़ने व बेचने का काम कर कुछ पूंजी जोड़कर वापिस अपने गांव बिहार व बंगाल में चले जाते थे। इसी तरह उक्त लोगों ने काम पूरा करने के बाद बुधवार की देर रात बठिंडा से रेलगाड़ी पकड़कर वापिस अपने घर जाना था। उक्त लोग अबोहर से बठिंडा बस के रास्ते पहुंचे व नहर के पास बस से उतरने के बाद पैदल परसराम नगर रेलवे ओवरब्रिज के नीचे से होते रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहे थे।

इसी दौरान दो युवकों ने उनका पीछा करना शुरू किया व रेलवे वाशिंग लाइन के पास सड़क में उन्हें रोक लिया व साजों सामान छीनने की कोशिश की। इसमें जब सुरेश कुमार व अजय यादव ने विरोध जताया तो लुटेरों ने सुरेश कुमार के सिर पर तेजधार हथियार से वार कर दिया जबकि अजय यादव ने जब लुटेरों को पकड़ने की कोशिश की तो उसका हाथ काट दिय़ा व शरीर के कई हिस्सों में तेजधार हथियार से वार कर घायल कर दिया। इस दौरान लुटेरों ने उनके बैग में रखे 25 हजार की नगदी व दो मोबाइल छीन लिए व कपड़ों का बैग लेकर फरार हो गए। वहां से गुजरने वाले लोगों से सहायता लेकर दोनों को सिविल अस्पातल में दाखिल करवाया जहां खून ज्यादा बहने व घाव गहरे होने के कारण सुरेश कुमार की मौत हो गई जबकि अजय यादव की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

मामले की जानकारी मिलने के बाद जीआरपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी व घायल अजय यादव के बयान दर्ज कर अगली कारर्वाई शुरू कर दी है। गौरतलब है कि इससे पहले गत तीन जनवरी को भी बठिंडा रेलवे ग्राउंड से रविवार सुबह 90 फीसदी जला हुआ शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची थाना कनाल पुलिस ने जले हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सहारा जनसेवा संस्था के सदस्यों की सहायता से सिविल अस्पताल भेजा। मृतक की पहचान नरेश कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी सिरसा के तौर पर हुई थी। इस मामले में भी लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए हत्या की गई व शव की पहचान न हो सके इसलिए उसे रेलवे ग्राउड में ही तेल डालकर जला दिया गया। अज्ञात लोगों ने पहले उक्त व्यक्ति के सिर एवं शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें मारकर उसकी हत्या कर दी और बाद में शव को जला दिया।

 

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.