भारत-पाक मैच पर लगा 1500 करोड़ से ज्यादा का सट्टा, बुमराह का बेस प्राइज 15 रुपये
मैनचेस्टर में होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले सट्टा बाजार गरमा गया है. इस महामुकाबले को लेकर 1500 करोड़ रुपए से ज्यादा की सट्टेबाजी का अनुमान है.
मैनचेस्टर. आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में भारत और पाकिस्तान का मैच रविवार को मैनचेस्टर में खेला जाएगा. इस मैच को लेकर सट्टा बाजार 1500 करोड़ के पार चला गया है. सट्टेबाजों का फरीदाबाद, गाजियाबाद, नोएडा और गुड़गांव जैसे दिल्ली से सटे इलाकों में नेटवर्क बहुत मजबूत माना जाता है.
👀 #CWC19 pic.twitter.com/h7gosmdqCS
— ICC (@ICC) June 16, 2019
सूत्रों के मुताबिक, भारतीय खिलाड़ियों को लेकर आधार कीमत तय है, उदाहरण के तौर पर जसप्रीत बुमराह के लिए 15 रुपये और मोहम्मद आमिर के लिए 6 रुपये. बल्लेबाजों पर भी दांव लगाए गए हैं कि कौन अर्धशतक जमाएगा और कौन शतक. उदाहरण के तौर पर भारतीय कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा और पाकिस्तान के लिए बाबर आजम तथा फखर जमां के ऊपर दांव है.
Pakistan have never beaten India at the Men's @cricketworldcup. Will they make history on Sunday or will India continue their unbeaten start to the tournament?#TeamIndia #WeHaveWeWill #CWC19 pic.twitter.com/Txi5S9sQSd
— ICC (@ICC) June 16, 2019
60 फीसदी दांव भारत पर
पुलिस के सूत्रों ने बताया कि सट्टाबाजार में भारत का पलड़ा भारी है. वहीं, सट्टा सिर्फ मैच के परिणाम पर नहीं, बल्कि एक-एक ओवर, एक-एक गेंद, कौन कितने रन बनाएगा, कौन कितने विकेट लेगा इस पर भी लगता है. एक सट्टेबाज ने आईएएनएस से कहा कि आईपीएल मैच की तरह इस वर्ल्ड कप में भी कॉलेज के छात्र, व्यवसायी, होटल के मालिक, क्रिकेट प्रशंसक, व्यापारी, कॉरपोरेट महिलाएं, हवाला कारोबारी, हमारे साथ हैं. 60 प्रतिशत से ज्यादा दांव भारत की जीत पर हैं.
Mohammad Hafeez ➡️ 68 points v Australia
Mohammad Amir ➡️ 40.5 points v West Indies
Rohit Sharma ➡️ 79.5 points v South Africa
Virat Kohli ➡️ 53 points v AustraliaMake sure you've got your @Dream11 for Sunday sorted at https://t.co/wJVOV3WUqX pic.twitter.com/kHH0wM4BEa
— ICC (@ICC) June 16, 2019
करोल बाग और पुरानी दिल्ली में पुलिस मुस्तैद
पुलिस उपायुक्त मधुर वर्मा ने आईएएनएस से कहा कि रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर हमारी सट्टेबाजों पर पैनी नजर है. हम हर तरीके से उन्हें देख रहे हैं. हम पांच सितारा होटलों, गेस्ट हाउस, खासकर करोल बाग और पुरानी दिल्ली के इलाके की मॉनिटरिंग कर रहे हैं, क्योंकि ये इलाके बड़े सट्टेबाजों की निगाह में रहते हैं. इन सट्टेबाजों का नेटवर्क मजबूत होता है. इन्हें पकड़ पाना काफी मुश्किल होता है, लेकिन हम अपना काम कर रहे हैं. पुलिस उपायुक्त ने कहा कि पहले पुलिस ने उत्तरी दिल्ली से कुछ बड़े सट्टेबाजों को पकड़ा था, जिनके पास इंटरनेट सॉफ्टवेयर था जो सट्टेबाजी के लिए फोन से जुड़ा हुआ था.
"There will be lots of emotion, lots of expectation, lots of…lots of everything!"
Hardik Pandya, Ravindra Jadeja and Sanjay Manjrekar have their say on the India-Pakistan rivalry. #TeamIndia #CWC19 pic.twitter.com/G11NgKmueC
— ICC (@ICC) June 16, 2019