सलमान खुर्शीद ने लिखा फेसबुक पोस्ट, कहा- राहुल गांधी को फिर से कांग्रेस अध्यक्ष बनना चाहिए

कांग्रेस के सीनियर नेता एक लंबा फेसबुक पोस्ट लिखा. इसमें उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को एक बार फिर से पार्टी का अध्यक्ष बनना चाहिए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हमारे नेता हैं. इससे पहले भी उन्होंने कहा था कि लोकसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी ने जल्दबाजी में इस्तीफा दे दिया.

0 1,000,097

नई दिल्ली: पूर्व विदेश मंत्री और कांग्रेस के सीनियर नेता सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी को लेकर एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा कि राहुल गांधी को एक बाऱ फिर से पार्टी की कमान संभाल लेनी चाहिए. सलमान खुर्शीद ने कहा कि राहुल गांधी हमारे नेता हैं. उन्हें पार्टी के अध्यक्ष के रूप में लौटना चाहिए.

 

सलमान खुर्शीद ने एक लंबा फेसबुक पोस्ट लिखा, जिसकी शुरुआत उन्होंने आइरिश कवि विलियम बटलर येट्स की कविता के साथ की. अपने पोस्ट में उन्होंने कहा, ‘’मैं निजी सम्मान, इतिहास और भारतीय लोकतंत्र की समझ की वजह से गांधी परिवार का समर्थन करता हूं.’’ वहीं जम्मू कश्मीर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि प्यार करने वाला कोई भी शख्स इस राज्य की पीड़ा पर मूकदर्शक नहीं रह सकता. उन्होंने कहा कि अप्रत्याशित हालात में अप्रत्याशित कदमों की जरूरत होती है लेकिन साथ ही अप्रत्याशित दिल और दिमाग भी जरूरी होता है.

 

बता दें कि इससे पहले भी सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी को लेकर बयान दिया था. न्यूज एजेंसी एपी को दिए अपने इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद जल्दबाजी में राहुल गांधी ने कांग्रेस का अध्यक्ष पद छोड़ दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष का चनाव अक्टूबर में विधानसभा के खत्म होने के बाद हो सकता है. उन्होंने कहा था अगस्त में सोनिया गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बनाया गया. सोनिया गांधी ने दखल दिया है लेकिन वह अस्थायी व्यवस्था के तौर पर हैं. सलमान खुर्शीद ने कहा था कि उनकी राय था कि राहुल गांधी पद पर बने रहें. उन्होंने कहा था, ‘’मैं मानता हूं कि कार्यकर्ता भी यही चाहते थे कि वह बने रहें और नेतृत्व करें.’’

 

इतना ही नहीं कांग्रेस के सीनियर नेता ने पार्टी की हालत को देखते हुए यहां तक कह दिया था कि वह हरियाणा और महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत न दर्ज कर पाए. बाद में पार्टी के कई नेताओं ने उनके इस बयान से पल्ला झाड़ लिया था.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.