Video: सलमान खान ने बंदर को दिया पानी, तो उसने गुस्से में किया कुछ ऐसा

सलमान खान ने जब बंदर को बोतल का पानी दिया तो बंदर को आया गुस्सा. फिर क्या किया सलमान ने, देखें वीडियो.

0 853,765

नई दिल्ली. बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्ट‍िव हैं. कभी अपने वर्कआउट सेशंस तो कभी अपने भांजों के साथ मस्ती करते हुए वे सोशल मीडिया पर अपने कई वीडियोज और फोटोज पोस्ट कर रहे हैं. सलमान की एक नई वीडियो सामने आई है, जिसमें वो बंदर को बोतल से पानी पिलाने की कोश‍िश कर रहे हैं. सलमान की ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

दरअसल, सलमान खान ने बंदर की तरफ पानी की बोतल बढ़ाई, लेकिन बंदर ने बोतल को छूआ और छोड़ दिया. सलमान ने फिर से बंदर की तरफ बोतल बढ़ाई और उसे पानी पीने को कहा, लेकिन इस बार बंदर ने अपना गुस्सा दिखा दिया. फिर जब सलमान ने उसे एक छोटे से गिलास में पानी दिया तो बंदर ने उसे पी लिया. सलमान खान और बंदर के बीच हुई इस मस्ती को आप और हम अच्छी तरह समझ सकते हैं. सलमान ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा ‘हमारा बजरंगी भाईजान प्लास्ट‍िक की बोतल से पानी नहीं पीता’. उनका यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म दबंग 3 को लेकर तैयारी कर रहे हैं. फिल्म में उनके कैरेक्टर के फिजिकल एपीयरेंस को लेकर जितनी सजगता सलमान बरत रहे हैं वह उनके पोस्ट्स में झलकता है. बता दें कि ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान की फिल्म भारत को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. इस फिल्म के लिए भी सलमान ने काफी मेहनत की है. दबंग 3 के अलावा सलमान खान, डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह और साजिद नाडियाडवाला की फिल्म किक में भी काम कर रहे हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.