यूपी: सहारनपुर में दैनिक जागरण के पत्रकार और उसके भाई की गोली मारकर हत्या , सीएम योगी ने किया 5-5 लाख रु. मुआवजे का एलान

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में दोहरे हत्याकांड ने राज्य सरकार और पुलिस की नींद उड़ा दी है। इलाके में एक पत्रकार और उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सीएम योगी ने मुआवजे का एलान किया है।

0 900,468

 

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में रविवार (18 अगस्त) सुबह डबल मर्डर से सनसनी फैल गई। समाचार पत्र दैनिक जागरण के स्थानीय पत्रकार आशीष और उनके छोटे भाई आशुतोष की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

 

 

वारदात के बाद से आरोपी फरार बताया जा रहा है। इलाके भारी तनाव है। मृतकों के पड़ोसी महिपाल सिंह पर वारदात को अंजाम देने का आरोप है। कहा जा रहा है कि आरोपी गिनती इलाके के दबंगों में है। पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर हालात का सामान्य करने की कोशिश की। दोहरे हत्याकांड का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है, साथ ही मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता पहुंचाने का एलान किया है।

 

पड़ोसी महिपाल सिंह के बीच विवाद गोबर के फैलने से हुआ

दैनिक जागरण की खबर के मुताबिक, आशीष और उसके पड़ोसी महिपाल सिंह के बीच विवाद गोबर के फैलने से हुआ था। मृतक के परिवार और आरोपी के घर में गायें हैं।  बारिश के कारण गोबर फैल गया था। आरोप है कि महिपाल सिंह ने आशीष के घरवालों पर गोबर फैलाने का आरोप लगाते हुए उसकी मां से अभद्रता की। पड़ोसी की कथित बदतमीजी का विरोध करने के लिए आशीष और उसका भाई आगे आया। कहासुनी हिंसक घटना में बदल गई। आरोपी महिपाल सिंह ने कथित तौर पर पहले आशीष और उसके भाई पर लाठी से प्रहार किया और फिर उनके घर में घुसकर चमंसे से गोली मार दी।

इलाके में दिनदहाड़े हुई हत्या की वारदात से गुस्साए लोगों ने जमकर बवाल किया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस आलाधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं. वारदात के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया है. घटना की जांच जारी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.