सचिन ने शेयर किया ये हैरतअंगेज VIDEO, अंपायर धर्मसेना हुए ट्रोल

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर एक हैरतअंगेज वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया.

0 921,266

नई दिल्ली। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर एक हैरतअंगेज वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. इस वीडियो में गेंदबाज द्वारा फेंकी गई गेंद बल्लेबाज के स्टंप की गिल्लियां उड़ाते हुए विकेटकीपर के दस्तानों में चली जाती हैं, लेकिन फिर भी अंपायर ने बल्लेबाज को नॉट आउट दिया. सचिन तेंदुलकर ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि ‘इस वीडियो को एक मित्र ने मेरे साथ साझा किया है.’ वहीं उन्होंने यह भी पूछा कि अगर आप अंपायर होते तो आपका क्या फैसला होता?

दरअसल, सचिन ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें एक बल्लेबाज बोल्ड हो गया है, लेकिन दो स्टंप के बीच रखी एक बेल्स नीचे नहीं गिरी. गेंद बेल्स को बहुत ही मामूली रूप से छूकर गई थी, जिससे बेल्स हिली तो जरूर और उसने अपना स्थान भी छोड़ दिया. लेकिन वह मिडल स्टंप से अलग हो जाने के बावजूद बल्लेबाज के ऑफ स्टंप पर जाकर ठहर गई. बेल्स एक ही स्टंप पर टिकी रही और नीचे नहीं गिरी.

इसके बाद विपक्षी टीम के अपील करने के बाद मैदान पर उपस्थित अंपायर ने बल्लेबाज को नॉट आउट करार दिया. अंपायर द्वारा नॉटआउट दिए जाने के बाद विपक्षी टीम के खिलाड़ी निराश दिखे. इस बीच बल्लेबाजी वाले छोर पर खड़े अंपायर ने बेल्स को एक बार फिर सही किया और मुख्य अंपायर से सलाह-मशविरा कर खिलाड़ी को नॉट आउट दे दिया और खेल को आगे जारी रखने का निर्देश दिया. विपक्षी टीम के खिलाड़ी अंपायर के इस फैसले से गुस्से में थे. इसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर कुमार धर्मसेना को ट्रोल करना शुरू कर दिया. फैंस ने कहा अगर धर्मसेना यहां होते तो बल्लेबाज को आउट देते.

बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के फाइनल में ओवरथ्रो के विवादास्पद टार रन देने वाले मैदानी अंपायर कुमार धर्मसेना ने स्वीकार किया था कि वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड को चार रन देना उनकी गलती थी और उन्हें एक रन देना चाहिए था. आईसीसी विश्व कप-2019 के फाइनल में दिए गए उस चौके को लेकर काफी विवाद रहा है. यह चार रन इंग्लैंड की न्यूजीलैंड की जीत में काफी निर्णायक साबित हुए थे. फाइनल मैच के अंतिम ओवर में 242 रनों का पीछा कर रही इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने दो रन दौड़कर लिए थे और दूसरा रन लेने के दौरान फील्डर का थ्रो बेन स्टोक्स के बल्ले से टकराकर बाउंड्री पार चला गया था, जिससे इंग्लैंड के खाते में चार रन आए थे. इससे मैच टाई हो गया था और बाद में इंग्लैंड ने सुपरओवर में जाकर मैच जीत लिया था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.