सचिन पायलट ने कहा- कांग्रेस पार्टी चाहती है अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर, अब बंद हो राजनीति

सचिन पायलट ने कहा है अब अयोध्या में भव्य राम मंदिर बने यही कांग्रेस चाहती है.

0 1,000,119

जयपुर:  राजस्थान के उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस चाहती है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बने. सचिन पायलट ने साथ ही कहा अब इस मुद्दे पर राजनीति बंद होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सभी को मानना चाहिए और अब इसपर राजनीति बंद होनी चाहिए.

 

सचिन पायलट ने साफ शब्दों में कहा, ”देश में सभी को सुप्रीम कोर्ट का फैसला सबको स्वीकार्य है.दुनिया आगे निकल रही है, अब इस मामले पर राजनीति बंद होनी चाहिए.” उन्होंने आगे कहा,” कांग्रेस पार्टी चाहती है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बने.”

 

हालिया चुनावो परिणामों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ”महाराष्ट्र में अब कांग्रेस की साझा सरकार बनने वाली है. हरियाणा में भी नतीजे अच्छे रहे. पूरे देश में माहौल बदल रहा है.” उन्होंने कहा, ”राजस्थान में हम लोगों ने जिस तरह से काम किया मुझे कहते हुए खुशी है.”

Leave A Reply

Your email address will not be published.