Russia Covid Vaccine: पुतिन का दावा- रुस ने बना ली दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन, बेटी ने लिया ‘डोज’

राष्ट्रपति पुतिन ने बताया कि महामारी कोविड-19 से छुटकारा पाने के लिए वैक्सीन को विकसित करने में रूस को सफलता मिल गई है और पुतिन की बेटी ने इसका डोज भी ले लिया और वो बिलकुल ठीक हैं।

0 990,220

 मॉस्को। रूस ने कोविड-19 महामारी से निजात पाने के लिए वैक्सीन विकसित करने में सफलता पा ली है। मंगलवार को राष्ट्रपति ब्लादीमिर पुतिन ने इस बात की पुष्टि की। राष्ट्रपति ने बताया कि इस वैक्सीन की पहली डोज जिन्हें दी गई है उनमें उनकी बेटी भी शामिल है। बता दें कि कोरोना वायरस वैक्सीन को देश में विकसित कर लिया गया है साथ ही इस्तेमाल के लिए रजिस्टर्ड भी हो गया।

राष्ट्रपति की बेटी ने लिया वैक्सीन

राष्ट्रपति पुतिन ने बताया कि उनकी एक बेटी ने इस वैक्सीन का डोज भी लिया है। मंगलवार को एक मीटिंग में उन्होंने यह जानकारी दी। राष्ट्रपति ने बताया कि परीक्षणों में यह वैक्सीन प्रभावी साबित हुई है और यह कोरोना वायरस से इम्युनिटी विकसित करने में कारगर है। राष्ट्रपति पुतिन ने इस बात पर जोर दिया कि वैक्सीन के लिए कई आवश्यक परीक्षण किए गए। उन्होंने आगे यह भी बताया उनकी दो बेटियों में से एक ने इस वैक्सीन का डोज लिया और उसे कोई साइड इफेक्ट नहीं है वह बिल्कुल ठीक है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.