धोखा देने को काले शीशे के आगे खड़े हो बोला नमस्ते, फिर दुकान में घुस 3 लाख चुरा भागा, पंजाब में हर दिन चोरी, लूटपाट की घटनाओं से सहमे लोग

दो युवक बाइक पर आते हैं। वे दुकान के आगे चक्कर लगाकर थोड़ी दूरी पर जाकर रुक जाते हैं। इसके बाद एक युवक वापस आता है। अरुण की दुकान पर काले शीशे लगे हैं। लोगों को दिखाने के लिए पहले युवक जान बूझकर शीशे के आगे खड़े होकर दुकान की तरफ नमस्ते बोलते हुए दुकान में घुस जाता है। कुछ देर बाद कैश लेकर फरार हो जाता है। थोड़ी देर बाद कारोबारी दुकान पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कैश गल्ले में नहीं था।

0 835,800
धोखा देने को काले शीशे के आगे खड़े हो बोला नमस्ते, फिर दुकान में घुस 3 लाख चुरा भागा

लुधियाना. लुधियाना में होजरी की एक दुकान से चोर 3 लाख का कैश ले उड़ा। उसने दुकान में लगे काले शीशे के आगे खड़े होकर आसपास के लोगों को धोखा देने के लिए पहले नमस्ते बोला फिर अंदर घुसकर कैश चुरा लिया। कारोबारी ने सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो वारदात का पता चला तब उन्होंने पुलिस को सूचित किया।

rupees 3 lac cash stolen from a hosiery shop, captured in CCTV camera

शिकायतकर्ता होजरी कारोबारी अरुण शर्मा की गोशाला रोड पर घर के सामने ही दुकान है। इसमें वे कंबल बेचते हैं। अरुण रोजाना बेटे को ट्यूशन छोड़ने जाते हैं। इसके चलते वे शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे दुकान को लाॅक किए बिना बेटे को ट्यूशन छोड़ने गए थे। अरुण ने बताया कि शातिर चोरों ने शायद रैकी की हुई थी, क्योंकि वे जब भी बेटे को ट्यूशन छोड़ने जाते हैं तो सामने घर होने के चलते परिवार वाले दुकान पर नजर रखते थे।

दो युवक बाइक पर आते हैं। वे दुकान के आगे चक्कर लगाकर थोड़ी दूरी पर जाकर रुक जाते हैं। इसके बाद एक युवक वापस आता है। अरुण की दुकान पर काले शीशे लगे हैं। लोगों को दिखाने के लिए पहले युवक जान बूझकर शीशे के आगे खड़े होकर दुकान की तरफ नमस्ते बोलते हुए दुकान में घुस जाता है। कुछ देर बाद कैश लेकर फरार हो जाता है। थोड़ी देर बाद कारोबारी दुकान पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कैश गल्ले में नहीं था।

उन्होंने सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो वारदात का पता चला तब उन्होंने पुलिस को सूचित किया। मामले की सूचना मिलने पर एसीपी वरियान सिंह और थाना डिवीजन नंबर तीन की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने गोशाला रोड के रहने वाले अरुण शर्मा की शिकायत लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस नाके के पास दुकान घुस तिजोरी से 50 हजार कैश व ज्वैलरी से भरा बैग ले भागे

पठानकोट. पठानकोट में शनिवार को एक ज्वैलरी शॉप में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। दुकान के मालिक ने स्कूटी पर दो किलोमीटर तक पीछा करके बाइक पर दो में से पीछे बैठे बदमाश को पकड़ा। गिर जाने की वजह से वह घायल हो गया, जिसके बाद अस्पताल में पुलिस ने तलाशी ले ज्वैलरी बरामद कर ली है।

a jeweler caught the thief who stolen cash and jewelry from the shop

घटना शनिवार सवेरे साढ़े 10 बजे की पठानकोट के पंगोली चौक पर पुलिस नाके के पास की है। इस बारे में मोहल्ला राजड़िया निवासी मनु शर्मा ने बताया कि वह सुबह दुकान पर पहुंचा तो किसी ग्राहक को देने के लिए रखी बैग में पड़ी ज्वैलरी व नकदी अंदर तिजोरी में रख दी। अचानक जैसे ही वह पेशाब करने बाहर निकला तो नजर पड़ी कि दुकान के बाहर स्टार्ट बाइक पर हेल्मेट पहने एक व्यक्ति था और दूसरा उसकी दुकान के अंदर से बैग उठाए निकला।

मनु ने शोर मचाया, लेकिन तब तक बाइक सवार दोनों युवक मनवाल-पठानकोट की ओर से भाग निकले। उसने अपनी स्कूटी स्टार्ट कर बाइक सवार दोनों युवको का पीछा किया। मनवाल में तुषार मार्बल के पास बाइक के पीछे से एक व्यक्ति का गला पकड़कर खींच लिया। बदमाश के साथ वह भी स्कूटी से गिर पड़ा। देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई। इसी बीच  बाइक चला रहा हेल्मेट वाला कहता रहा कि वह पीछे बैठे व्यक्ति को नहीं जानता। इससे पहले कि लोगों को माजरा समझ आया, बाइक सवार युवक भाग निकला। नीचे गिराए गए दूसरे साथी को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया।

सूचना के बाद पुलिस ने अस्पताल में पहुंच जांच शुरू की तो बेहोश पड़े स्नैचर के अंडरवीयर में सामान पड़े होने की अशंका हुई। पैंट खुलवाई तो देखा कि अंडरवीयर के नीचे हिस्से के पास काली टेप से दोनों ओर बांधा हुआ था। पुलिस ने टांग पर बंधी काली टेप खोली तो प्लास्टिक के लिफाफों में पड़ा सोना बाहर निकला। पुलिस ने स्नैचर के अंडरवीयर के अंदर से एक सोने के कड़े की जोड़ी, 5 अंगूठियां, 5 टाॅप्स जोड़ी, 3 पैंडल, एक पैंडल सैट, टाॅप्स जोड़ी बरामद हुई।

ज्वैलर मनु का कहना है कि बाइक पर फरार हुआ दूसरा साथी 50 हजार नकदी व अन्य ज्वैलरी लेकर फरार हुआ है। उधर मामले की जांच कर रहे शाहपुर कंडी थाना प्रभारी मनदीप ने बताया कि देर शाम पकड़े गए एक बदमाश को होश आ गया है। उससे पूछताछ के बाद दूसरे साथी को भी पकड़ा जाएगा।

सुनार का ध्यान भटका ग्राहक बनकर आई महिला ने चुराए 50 हजार के गहने

सीसीटीवी में कैप्चर हुई गहने चुराने की आरोपी महिला की तस्वीर।

अमृतसर. अमृतसर के मोहकमपुरा इलाके में सोने के गहने के शोरूम से एक महिला अपने साथी के साथ दुकानदार को चकमा देकर पचास हजार रुपए के गहने लेकर फरार हो गई। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में सारा मामला साफ हो गया। फिलहाल मोहकमपुरा थाने की पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घटना 14 जुलाई की शाम को बटाला रोड पर मोहकमपुरा में घटी बताई जा रही है। इस बारे में सुभम सैनी ने बताया कि 14 जुलाई को शाम 6.58 बजे एक महिला बच्ची के साथ उनके शोरूम पर पहुंची। गहने दिखाने को कहा। उनके साथ ही आया एक पुरुष शोरूम के बाहर एक्टिवा पर रुका रहा। महिला ने कुछ गहने देखे और बिना कोई गहना खरीदे दुकान से चली गई। उसके जाने के बाद जब वह गहने समेटने लगे तो गिनती कम निकली।

आशंका होने पर उन्होंने शोरूम पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। साफ हो गया कि महिला बड़ी चालाकी से अपने हाथ में पकड़े मोबाइल के नीचे छोटे गहने छिपाती रही और चुपके से उसे अपने पर्स में रखती रही। घटना के तुरंत बाद उन्होंने मोहकमपुरा पुलिस को शिकायत की। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर महिला और उसके साथी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.