मोहन भागवत ने कहा-पहले कहते थे कि असम एक दिन कश्मीर बन जाएगा, आज वहां के लोग देश के साथ खड़े हैं

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि हमेशा ये भय व्यक्त किया गया कि पूर्वोत्तर राज्य हमारे साथ रहेंगे या नहीं. कहा गया कि असम कश्मीर बन जाएगा.

0 933,454

 

नागपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत इन दिनों अपने आरक्षण को लेकर दिए गए बयान को लेकर चर्चा में हैं. अब उन्होंने भारत के पुर्वोत्तर के राज्यों को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि इस बात का डर हमेशा व्यक्त किया गया कि पूर्वोत्तर राज्य हमारे साथ रहेंगे या नहीं. यह भी कहा गया था कि एक दिन असम कश्मीर बन जाएगा, लेकिन आज असम के लोग भारत के साथ मजबूती से खड़े हैं.

 

संघप्रमुख नागपुर में एक स्वंयसेवक द्वारा अरुणाचलप्रदेश की स्थितियों पर लिखी गयी पुस्तक के विमोचन के समारोह में बोल रहे थे.

मोहन भागवत ने कहा, ”आज अरुणाचल प्रदेश के लोग चीन की सीमाओं पर खड़े हैं और भारत के लिए नारे लगा रहे हैं. यह केवल इसलिए हुआ है क्योंकि 50 साल पहले देश के कुछ लोग उनके साथ खड़े थे. हालांकि कुछ लोगों ने अपना धर्म बदल लिया और ईसाई बन गए, लेकिन वे RSS के कार्यक्रमों में भाग लेते हैं.’

राष्ट्रीय स्वंसेवक संघ और स्वंयसेवको का नाम न लेते हुए संघ प्रमुख मोहन भागवत ने पूर्वोत्तर क्षेत्र के राज्यों में बदली हुई स्थितियों के लिए संघ के स्वंयसेवकों के सेवा कार्य को प्रमुख कारण बताया है.

 

संघप्रमुख ने कहा कि कुछ सालो पहले तक पूर्वोत्तर के राज्यों के भारत से अलग होने की भावना का जिक्र होता था.असम में कश्मीर जैसी स्थितियां निर्माण हो जाएगी ऐसा कहा जाता था, लेकिन आज स्थितियां पूरी तरह बदल गयी है. आज पूर्वोत्तर राज्यों के लोग भारत से अलग नहीं होना चाहते.

Leave A Reply

Your email address will not be published.