RRB NTPC Admit Card 2019 Update: इन वेबसाइट्स पर डाउनलोड करें अपना हॉल टिकट
RRB NTPC Admit Card 2019 Update: परीक्षा के लिये आवेदन करने वाले उम्मीदवार इस डायरेक्ट लिंक पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
RRB NTPC Admit Card 2019 Update: रेलवे भर्ती बोर्ड जल्द ही NTPC एडमिट कार्ड जारी करने वाला है. हालांकि हॉल टिकट जारी की तारीख फिलहाल घोषित नहीं है. हॉल टिकट या एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार इन वेबसाइट्स पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि एडमिट कार्ड जारी होने के चार दिनों बाद परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके जरिये 35000 पदों पर भर्ती होने वाली है.
परीक्षा के लिये एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. आवेदन करने वाले उम्मीदवार, अपने रेलवे रीजन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिये उन्हें ये स्टेप फॉलो करना करना होगा.
RRB NTPC Admit Card 2019: ऐसे डाउनलोड करें
- स्टेप 1. आधिकारिक वेसबाइट rrb.gov.in पर या अपने रीजन के आरआरबी की वेबसाइट पर जाएं.
- स्टेप 2. होमपेज पर आपको एडमिट कार्ड का लिंक प्राप्त होगा.
- स्टेप 3. जरूरी विवरण भरें.
- स्टेप 4. सबमिट बटन प्रेस करें.
- स्टेप 5. आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
- स्टेप 6. उसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लें.RRB NTPC एडमिट कार्ड 2019: इन रीजनल वेबसाइट्स पर करें डाउनलोड:
RRB गुवाहाटी: www.rrbguwahati.gov.in
RRB जम्मू: www.rrbjammu.nic.in
RRB कोलकाता : www.rrbkolkata.gov.in
RRB मालदा: www.rrbmalda.gov.in
RRB मुंबई: www.rrbmumbai.gov.in
RRB मुजफ्फरपुर: www.rrbmuzaffarpur.gov.in
RRB पटना: www.rrbpatna.gov.in
RRB रांची: www.rrbranchi.gov.in
RRB सिकंदराबाद: www.rrbsecunderabad.nic.in
RRB अहमदाबाद: www.rrbahmedabad.gov.in
RRB अजमेर: www.rrbajmer.gov.in
RRB इलाहाबाद: www.rrbald.gov.in
RRB बेंगलुरु: www.rrbbnc.gov.in
RRB भोपाल: www.rrbbpl.nic.in
RRB भुवनेश्वर: www.rrbbbs.gov.in
RRB बिलासपुर: www.rrbbilaspur.gov.in
RRB चंडीगढ़: www.rrbcdg.gov.in
RRB चेन्नई: www.rrbchennai.gov.in
RRB गोरखपुर: www.rrbguwahati.gov.in
RRB सिलीगुड़ी: www.rrbsiliguri.org
RRB तिरुवनंतपुरम: www.rrbthiruvananthapuram.gov.in