रायल किंगडम स्कूल में 10 जनवरी को एनुअल फक्शन के साथ आयोजित होगा ट्रेशन फेंशन शो

इन सभी प्रतियोगिताओं में पहले तीन स्थानों में रहने वाले बच्चों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल करने वाले को 2100 रुपए, दूसरा स्थान हासिल करने पर 1100 और तीसरे स्थान पर रहने वाले बच्चों को 500 रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। सभी चार तरह की प्रतियोगिताओं में पहले तीन स्थान पर रहने वाले बच्चों को उक्त नगद पुरस्कार दिया जा रहा है। प्रिंसीपल गीता नेगी ने बताया कि ट्रेशन फेंशन शो में बच्चे घरों में निकलने वाले वेस्ट मेट्रियल का इस्तेमाल कर ड्रेस व अन्य कलात्मक चीज का इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • शो में फेंसी ड्रेस मुकाबले, ट्रेशन शो, आर्ट एंड क्राफ्ट के साथ डांस कंपीटिशन का आयोजन होगा
  • पहला स्थान हासिल करने वाले को 2100 रुपए, दूसरा 1100 और तीसरे स्थान पर रहने वाले को 500 रुपए का नगद पुरस्कार

बठिंडा. रायल किंगडम स्कूल पावर हाउस रोड की तरफ से एनुअल फंक्शन और ट्रेशन फेंशन शो का आयोजन 10 जनवरी को होटल सफायर में किया जा रहा है। इसमें बच्चों की प्रतिभा का विकास करने के लिए कई तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जा रहा है। यह जानकारी रायल किंगडम स्कूल की प्रिंसीपल गीता नेगी ने दी। उन्होंने बताया कि इस शो में फेंसी ड्रेस मुकाबले, ट्रेशन शो, आर्ट एंड क्राफ्ट के साथ डांस कंपीटिशन का आयोजन होगा।

इन सभी प्रतियोगिताओं में पहले तीन स्थानों में रहने वाले बच्चों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल करने वाले को 2100 रुपए, दूसरा स्थान हासिल करने पर 1100 और तीसरे स्थान पर रहने वाले बच्चों को 500 रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। सभी चार तरह की प्रतियोगिताओं में पहले तीन स्थान पर रहने वाले बच्चों को उक्त नगद पुरस्कार दिया जा रहा है। प्रिंसीपल गीता नेगी ने बताया कि ट्रेशन फेंशन शो में बच्चे घरों में निकलने वाले वेस्ट मेट्रियल का इस्तेमाल कर ड्रेस व अन्य कलात्मक चीज का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसका मकसद घरों में वेस्ट चीजों को कलात्मक ढंग से इस्तेमाल कर फिर से उपयोग में लाने व इसे सजावट के लिए इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित करना है। उन्होंने बताया कि शो के ब्राड एंबेसडर अनाया कालड़ा रहेगी जबकि गेस्ट आफ आनर उत्कर्श गर्ग व सहज प्रीत रहेंगे। वही शो को सिरत वर्मा स्टार्ट करेंगी जबकि शो स्टापर धवीक हैजल रहेगी। इस शो में हिस्सा लेने के इच्छुक रायल किंगडम स्कूल में प्रिंसीपल गीता नेगी से संपर्क कर सकते हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.