‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने एक साल में जड़े 7 शतक, की इस दिग्गज भारतीय बल्लेबाज की बराबरी

इससे पहले एक साल में सात शतक लगाने का रिकॉर्ड सौरव गांगुली और डेविड वॉर्नर के नाम है और एक साल में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है.

0 999,050

नई दिल्ली: विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत ने वेस्टइंडिज को 107 रनों से हरा दिया. इस मैच में जीत के हीरो रहे रोहित शर्मा ने देश के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. इस रिकॉर्ड में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की भी बराबरी की है. हिटमैन के नाम से मशहूर इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाज रोहित शर्मा ने वेस्टइंडिज के खिलाफ हुए कल के मैच में 159 रन की शानदार पारी खेली.

 

अपनी पारी के दौरान रोहित ने 17 चौकों के साथ पांच छक्के भी जड़े. इस शतक के साथ ही रोहित के साल 2019 में सात शतक हो गए. ये शतक लगाते ही उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

 

इससे पहले सौरव गांगुली और डेविड वॉरनर ने बनाए थे सात शतक

 

रोहित से पहले सौरव गांगुली ने साल 2000 में सात शतक जड़े थे और डेविड वॉर्नर ने साल 2016 में सात शतक जड़ने का कारनामा किया था. एक साल में सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड क्रिकेट के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन ने साल 1998 में 9 शतक जड़कर रिकॉर्ड बनाया था. जिसे अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया है.

 

भारत सीरीज में 1-1 से बराबर

 

इससे पहले भारत ने बुधवार को एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 107 रनों से हरा दिया. जिसके साथ ही भारत ने तीनों मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है.

 

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 387 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. विंडीज टीम 43.3 ओवरों में 280 रनों पर सिमट गई. इस मैच में रोहित शर्मा ने 159 रन की पारी खेली जबकि ‘चाइनामैन’ गेंदबाज कुलदीप यादव ने हैट्रिक लेकर टीम को जीत दिलाई.

Leave A Reply

Your email address will not be published.