सोनभद्र कांड पर रॉबर्ट वाड्रा ने प्रियंका गांधी की तारीफ की, बोले- आपके लिए सम्मान बढ़ गया

प्रियंका गांधी की प्रशंसा करते हुए रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि मैंने आपके करुणा, सहानुभूति और ईमानदारी के गुणों का हमेशा सम्मान किया है. ग्रामीणों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ खड़ा होने की वजह से आज प्रियंका के लिए सम्मान बढ़ गया है.

0 921,897

नई दिल्ली। सोनभद्र नरसंहार को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की सियासी लड़ाई की उनके पति रॉबर्ट वाड्रा ने तारीफ की है. प्रियंका गांधी की प्रशंसा करते हुए रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि मैंने आपके करुणा, सहानुभूति और ईमानदारी के गुणों का हमेशा सम्मान किया है. ग्रामीणों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ खड़ा होने की वजह से आज प्रियंका के लिए सम्मान बढ़ गया है.

फेसबुक पोस्ट में प्रियंका गांधी की तारीफ करते हुए रॉबर्ट वाड्रा ने लिखा, ‘प्रियंका, मैंने आपकी लोगों के प्रति प्यार, उनके लिए कुछ करने की इच्छा, उनके प्रति सहानुभति की हमेशा कद्र की है और आपकी इस सच्चाई का मैं दिल से सम्मान करता हूं. आज आपके लिए मेरे दिल में ये सम्मान और भी बढ़ गया है जब आप उन गरीबों के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं जिन्हे सरकार द्वारा अनसुना कर दिया गया है. आप आज बड़ी से बड़ी ताकत से लड़ने को खड़ी हैं. इस देश के गौरव के लिए आपको जो भी कदम लेना पड़े, वो आप लें, हम सब आपके साथ हैं. जय हिन्द.’

प्रियंका, मैने आपकी लोगो के प्रति प्यार, उनके लिए कुछ करने की इच्छा , उनके प्रति सहानुभति की हमेशा कद्र की है और आपकी इस…

Robert Vadra यांनी वर पोस्ट केले शनिवार, २० जुलै, २०१९

 

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में हुए गोलीकांड में मारे गए 10 लोगों के परिवार के सदस्यों से मिलने की जिद पर अड़ीं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से पीड़ित परिवार के सदस्यों ने चुनार किला के गेस्ट हाउस में आकर मुलाकात की. चुनार किला के गेस्ट हाउस के बाहर प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ कांग्रेस के नेताओं के धरना के बीच में ही गेस्ट हाउस में पीड़ित परिवार को लाया गया.

इन सभी ने प्रियंका गांधी से भेंट की. प्रियंका ने इनसे सोनभद्र कांड के बारे में जानकारी ली. चुनार गेस्ट हाउस के बगीचे में पीड़ित परिवार की महिलाओं ने प्रियंका गांधी को देखते ही रोना शुरू कर दिया. इस दौरान प्रियंका भावुक हो गईं. उन्होंने महिलाओं से बातचीत की और उन्हें पानी पीने के लिए कहा.

इससे पहले, प्रियंका गांधी ने एक वीडियो साझा करते हुए ट्वीट करके योगी सरकार पर निशाना साधा. प्रियंका ने कहा, “क्या इन आसुओं को पोंछना अपराध है?” उन्होंने कहा, “राहुल गांधी ने मुझे पीड़ित परिवारों से मिलने को कहा था. वो मेरे नेता हैं और उनके निर्देश पर मैं यहां आई हूं.”

बता दें कि सोनभद्र कांड में मारे गए लोगों से मिलने के लिए प्रियंका गांधी शुक्रवार को सोनभद्र जा रही थीं, लेकिन जिला प्रशासन ने उन्हें रास्ते में रोककर हिरासत में ले लिया था और वे चुनार गेस्ट हाउस में रुकी थीं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.