बठिंडा. एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडिया (मालवा शाखा) के 8वें वार्षिक सम्मेलन के दूसरे दिन “मैपिकॉन बठिंडा 2021” में 250 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया और 15 लेक्चर फिजिकल और रिकॉर्ड दोनों तरह से दिए गए। वही सम्मेलन में 30 शोध पत्र प्रस्तुत किए गए। जिन्हें डॉ. गुरसरन कौर, डॉ. प्रीति सिंह, डॉ. अशोक गोयल, डॉ. अमनदीप कौर, डॉ. के.के. नोहरिया और डॉ. निकेत वर्मा ने जज किया।
डॉ. कनुप्रिया बैक्टर, डॉ. आशिमा बग्गा और डॉ. गुरराजन के शोध पत्रों को आज के सत्र के लिए सर्वश्रेष्ठ पेपर घोषित किया गया। 18 सितंबर के सत्र में 30 पेपर प्रस्तुत किए जाने हैं। डॉ गुरसरन कौर ने कोमा में बुजुर्ग रोगी की देखभाल, जांच और उपचार पर चर्चा करते हुए ‘बेहोश रोगी के लिए डाक्टरी लिहाज से दृष्टिकोण क्या रहे विषय पर लेक्चर दिया। डॉ मोहनजीत कौर ने महिलाओं में तपेदिक के उपचार पर चर्चा की। .
वही डा. साहिबा टक्कर छाबरा ने महिलाओं में दिल की बीमारी से बचने के लिए जागरुकता, डा. आस्ता टक्कर कपिला ने निरोलाजी, इम्यूलाजी व महिला विषय पर लेक्चर दिया। इसी तरह डा. मोहनजीत कौर, डा. गगन पुरी, डा. गुरशरण कौर सिद्धू, डा. हरबीर कौर ने भी विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखे। डॉ वितुल के गुप्ता ने कहा कि अगले दो दिनों के दौरान अधिकांश व्याख्यान फिजिकल तौर पर दिए जाएंगे। डॉ वितुल ने कहा कि अगले साल 15 से 18 सितंबर, 2022 तक होने वाले मेपिकॉन 2022 के लिए लगभग 70 प्रतिनिधियों ने अर्ली बर्ड पंजीकरण का लाभ उठाते हुए पंजीकरण कराया है और हमने पंजाब मेडिकल काउंसिल को 16 क्रेडिट के लिए आवेदन किया है। मेपिकान की सभी कार्यवाही का फेसबुक और यूट्यूब पर सीधा प्रसारण किया जा रहा है।