सस्ती कॉलिंग के दिन गए, 6 दिसंबर से 40% महंगे होंगे रिलायंस Jio के प्लान्स

देश में अब सस्ती कॉलिंग का दौर खत्म होने जा रहा है. एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के बाद अब मुकेश अंबानी की रिलायंस Jio ने भी मोबाइल टैरिफ बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. Jio का कहना है कि 6 दिसंबर से मोबाइल टैरिफ 40 फीसदी तक बढ़ जाएंगे.

0 999,034
  • रिलायंस जियो के प्लान्स 6 दिसंबर से होंगे महंगे

  • वोडाफोन-आइडिया व एयरटेल भी बढ़ाएंगे दाम


देश में अब सस्ती कॉलिंग का दौर खत्म होने जा रहा है. एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के बाद अब मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने भी मोबाइल टैरिफ बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. कंपनी का कहना है कि 6 दिसंबर से मोबाइल टैरिफ 40 फीसदी तक बढ़ जाएंगे. कंपनी ने रविवार को जारी एक बयान में कहा, ‘मोबाइल सर्विस रेट्स ऑल इन वन प्लान्स के तहत बढ़ाए जाएंगे, जिसमें ग्राहकों को 300 प्रतिशत तक फायदा मिलेगा.’

कंपनी ने बयान में कहा, ‘जियो जल्द ही ऑल इन वन प्लान लाएगा, जिसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस और डेटा मिलेगा. इन प्लान्स के तहत ग्राहक अन्य मोबाइल नेटवर्क्स पर भी आराम से कॉल कर पाएंगे. हालांकि नए प्लान्स 40 प्रतिशत तक महंगे होंगे. लेकिन ‘कस्टमर्स फर्स्ट’ के वादे के तहत ग्राहकों को 300 प्रतिशत ज्यादा फायदे दिए जाएंगे.’ रिलायंस जियो ने यह भी कहा कि वह भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री में स्थिरता बनाए रखने के लिए सभी जरूरी उपाय करेगा. कंपनी ने अपने बयान में आगे कहा, ‘अपने ग्राहकों के हितों का ध्यान रखने के अलावा रिलायंस जियो भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री को बनाए रखने के लिए जरूरी कदम भी उठाएगा.’

कंपनी ने आगे कहा, ‘जियो टेलीकॉम टैरिफ को रिवाइज करने की प्रक्रिया को लेकर सरकार के साथ सलाह-मशविरा करता रहेगा. इसमें सभी स्टेकहोल्डर्स की जरूरत होगी.’ रिलायंस जियो का यह बयान ऐसे मौके पर आया है, जब रविवार को ही भारती एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने टैरिफ रेट्स बढ़ाने का ऐलान किया है. इन कंपनियों ने कहा कि 3 दिसंबर से प्रीपेड कॉल और डेटा 40 प्रतिशत तक बढ़ाए जाएंगे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.