टेलीकॉम / जियो ने उतारे नए टैरिफ प्लान; 399 वाला नया प्‍लान अब 555 रुपए में, 6 दिसंबर से लागू

जियो के 34 करोड़ ग्राहक हैं जिन्हें नई दरों पर प्लान लेना होगा 39 प्रतिशत महंगा हुआ 399 रुपए में 84 दिन वैधता वाला प्लान 199 रुपए में 28 दिन की वैधता वाला प्लान 25 प्रतिशत सस्ता

0 999,094

द्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी जियो ने बुधवार शाम नए बढ़े हुए टैरिफ प्लान घोषित कर दिए। ये सभी प्लान 6 दिसंबर से लागू होंगे। जियो के करीब 34 करोड़ ग्राहक हैं और अब उन्हें नई बढ़ी दरों पर टैरिफ लेना होगा। साथ ही दूसरे नेटवर्क पर कॉल के लिए अलग से टॉप अप भी लेना पड़ सकता है।

3 दिसंबर को वोडाफोन, आइडिया, एयरटेल समेत अन्य कंपनियां पर कॉल और इंटरनेट की दरें 50% तक महंगी हो गई हैं। हालांकि, जियो का दावा है कि टैरिफ हाइक के बावजूद एयरटेल और वोडा-आइडिया से इसके प्लान 15 से 25% तक सस्ते हैं।

जियो प्रवक्ता ने बताया कि इन नए प्लान के साथ यूजर को पहले की तुलना में कुल मिलाकर 300% का फायदा मिलेगा। यह फायदा एफयूपी के टॉप अप के रूप में अलग-अलग प्लान पर होगा। उदाहरण के लिए 399 रुपए के प्लान को बढ़ाकर 555 रुपए कर दिया गया है लेकिन उसके साथ 3000 एफयूपी जोड़ दिए गए हैं जो पहले सिर्फ 1000 थे। इसके अलावा सभी यूजर्स को जियो के सभी ऐप्स- जैसे मायजियो, जियोटीवी, जियोसिनेमा, जियोन्यूज, जियोसावन, जियोचैट, जियोकॉल, जियोक्लाउड, जियोमनी, जियोसिक्योरिटी, जियोनेट के फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

सबसे बाद में सामने आए जियो नए  प्लान

जियो के नए टैरिफ के मुताबिक, जियो उपभोक्‍ताओं को 84 दिन की वैधता वाले प्‍लान के लिए 555 रुपए खर्च करने होंगे, जिसमें उन्‍हें 1.5जीबी डेटा रोज मिलेगा। यह पहले के 399 रुपए वाले प्‍लान की तुलना में 39 प्रतिशत महंगा है।

कंपनी ने 153 रुपए वाले प्‍लान की कीमत बढ़ाकर 199 रुपए, 198 रुपए वाले प्‍लान की कीमत बढ़ाकर 249 रुपए, 299 रुपए वाले प्‍लान की कीमत बढ़ाकर 349 रुपए, 349 रुपए वाले प्‍लान की कीमत बढ़ाकर 399 रुपए, 448 रुपए वाले प्‍लान की कीमत बढ़ाकर 599 रुपए, 1699 रुपए वाले प्‍लान की कीमत बढ़ाकर 2199 रुपए और 98 रुपए वाले प्‍लान की कीमत बढ़ाकर 129 रुपए कर दी है।

199 रुपए वाले प्‍लान की वैधता अवधि एक माह (28 दिन) है और इसमें 1.5जीबी डाटा प्रतिदिन मिलेगा। यह प्‍लान अन्‍य कंपनियों के प्‍लान की तुलना में 25 प्रतिशत सस्‍ता है। अन्‍य कंपनियां इसी लाभ के साथ प्‍लान को लगभग 249 रुपए में दे रही हैं।
जियो की स्ट्रेटजी ऑल-इन-वन प्लान

जियो ने नए प्लान से एक दिन पहले ऑल-इन-वन प्लान पेश कर दिए थे। इसमें सबसे ऊपर 444 रुपए वाला प्लान शामिल है। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है। कंपनी इस प्लान को 4 बार लेने के लिए कह रही है। यानी 444 के चार रिचार्ज एक साथ कराने पर ये अमाउंट 1776 रुपए हो जाता है।

जियो के 6 दिसंबर से लागू होने वाले प्लान इस तरह होंगे:

Leave A Reply

Your email address will not be published.