प्रीमियम जियो फाइबर ग्राहक अपने घर में उसी दिन मूवी देख सकेंगे जिस दिन वह थियेटर में रिलीज होगी. यह सर्विस 2020 के मिड में लॉन्च
रियालंस इंडस्ट्री लिमिटेड ने जियो गीगाफाइबर सर्विस का ऐलान कर दिया है. 5 सितंबर से शुरू होने वाली जियो फाइबर के प्लान 100 Mbps से शुरू होंगे.
नई दिल्ली: रियालंस इंडस्ट्री लिमिटेड (RIL) ने जियो फाइबर सर्विस का ऐलान कर दिया है. 5 सितंबर से शुरू होने वाली जियो फाइबर के प्लान 100 Mbps से शुरू होंगे. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने ऐलान करते हुए कहा कि अमेरिका में इंटरनेट की स्पीड औसतन 90 Mbps होती है, लेकिन जियो के बेस प्लान में इंटरनेट स्पीड 100 Mbps होगी, जो 1 Gbps तक जा सकती है.
मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो फाइबर सर्विस के लिए ग्राहकों को 700 रुपये से दस हजार रुपये तक का चार्ज देना होगा. जियो की तुलना में यह सर्विस अन्य देशों में 10 गुना महंगी है. जियो फाइबर सर्विस के सभी प्लान में वॉयस कॉस हमेशा फ्री रहेंगी. जियो फाइबर सर्विस से इंटरनेशनल कॉलिंग सबसे सस्ती होगी. अमेरिका और कनाडा कॉलिंग करने के लिए अनलिमिटेड प्लान 500 रुपये प्रति महीने का होगा.
मुकेश अंबानी ने बताया कि जियो फाइबर सर्विस में कई प्रीमियम ओटीटी प्लेटफॉर्म भी मिलेंगे. इसके साथ ही फर्स्ट डे-फर्स्ट शो की भी सुविधा मिलेगी. मुकेश अंबानी ने जियोफाइबर वेलकम ऑफर की भी घोषणा की. जियो के फॉरेवर एनुअल प्लान लेने वाले ग्राहकों को 4K/HD TV सेट और 4K सेटटॉप बॉक्स फ्री मिलेगा.
क्या-क्या नया ला रहा है जियो
1- जनवरी 2020 से जियो IOT की सर्विस शुरू होगी. Reliance Jio का लक्ष्य है कि Jio IoT प्लेटफॉर्म पर 1 बिलियन घरों को जोड़ा जाए.
2-जियो सेटटॉप बॉक्स
जियो जल्द सेटटॉप बॉक्स लेकर आने वाला है. इसमें गेमिंग, सोशल गेमिंग, वीडियो कॉलिंग जैसे फीचर्स बिल्कुल फ्री होंगे. गेमिंग की बात करें तो चार लोग कहीं भी बैठकर एक साथ गेम खेल सकते हैं. गेमिंग के लिए माइक्रोसॉफ्ट और टेंसेट के साथ कंपनी ने करार किया है. इसके साथ ही स्मार्ट टीवी पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा भी मिलेगी. साथ ही यूजर्स को जियो फाइबर में मिक्स्ड रिएलिटी (MR) का सपोर्ट मिलेगा. इसके जरिए ऑनलाइन शॉपिंग, एजुकेशन और इंटरटेनमेंट को VR हेडसेट के जरिए एक्सपीरियंस किया जा सकेगा.
3-जियो फाइबर प्लान
Jio Fiber सेवाएं 5 सितंबर से शुरू होंगी. बेस पैकेज की कीमत 700 रुपये है और यह 100Mbps की इंटरनेट स्पीड देगी. टॉप पैकेज की बात करें तो 10 हजार का टॉप पैकेज मिलेगा जिसमें हर महीने यूजर्स को जियो होम टीवी, ब्रॉडबैंड और जियो IOT प्लैटफॉर्म की सुविधाएं मिलेगी.
मुकेश अंबानी ने कहा,” जियो फाइबर पर 100 एमबीपीएस (मेगा बिट प्रति सेकेंड) से 1,000 एमबीपीएस तक इंटरनेट गति उपलब्ध होगी. इसका मूल्य 700 रुपये से 10,000 रुपये मासिक तक होगा.जियो फाइबर फिक्स्ड लाइन से देशभर में कहीं भी फोन कॉल करना आजीवन मुफ्त होगा”
बता दें कि हाल ही में रिलायंस के इवेंट में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा था कि जियो गीगाफाइबर की टेस्टिंग पूरी हो चुकी है और यह लॉन्च के लिए पूरी तरह से तैयार है. दरअसल जियो गीगाफाइबर के रजिस्ट्रेशन पिछले साल ही शुरू हो गए थे. शुरुआत में कंपनी इसे देश के 1100 शहरों में उपलब्ध कराने वाली है. हालांकि, कंपनी पिछले कुछ महीनों से जियो गीगाफाइबर की टेस्टिंग देश के कुछ चुनिंदा शहरों में कर रही है.
4-जियो फर्स्ट डे फर्स्ट शो
प्रीमियम जियो फाइबर ग्राहक अपने घर में उसी दिन मूवी देख सकेंगे जिस दिन वह थियेटर में रिलीज होगी. यह सर्विस 2020 के मिड में लॉन्च की जाएगी. बता दें कि जियो गीगाफाइबर एक हाईस्पीड इंटरनेट सर्विस है. इसके जरिये आप इंटरनेट सर्विस के अलावा कॉलिंग, टीवी और डीटीएच की सुविधा भी प्राप्त कर सकते हैं.
5- 500 रुपये में इंटरनेशनल कॉल
इसके अलावा मुकेश अंबानी ने घोषणा की कि जियो गीगाफाइबर उपभोगता 500 रुपये में यूएस/ कनाडा अनलिमिटेड इंटरनेशनल कॉलिंग की जा सकेगी.
6-‘न्यू कॉमर्स’ की शुरुआत
मुकेश अंबानी ने कहा कि छोटे दुकानदारों के लिए रिलायंस जियो मर्चेंट प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) सॉल्यूशन लाएगा, जो यूजर फ्रेंडली प्लेटफॉर्म होगा और इसके जरिए छोटे किराना दुकानदार मॉर्डन बनेंगे. देश में 3 करोड़ किराना दुकानदार और मर्चेंट हैं. अंबानी ने इसे ‘न्यू कॉमर्स’ का नाम दिया.
पीएम मोदी को कहा शुक्रिया
मुकेश अंबानी ने एजीएम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा, ”मैं पीएम मोदी को धन्यवाद कहना चाहता हूं कि वह अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल साउद के साथ मिलकर ऑयल और गैस सेग्मेंट में नए विजन पर काम कर रहे हैं.”
मिलेंगे ये बड़ी सुविधाएं
ब्रॉडबैंड सर्विस जियो गीगाफाइबर के साथ ग्राहकों को 1GBPS तक की ब्रॉडबैंड स्पीड, लैंडलाइन फोन, अल्ट्रा हाई डिफिनिशन इंटरटेनमेंट, वर्चुअल रियलिटी कंटेंट, मल्टी-पार्टी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, वॉयस इनेबल्ड वर्चुअल असिस्टेंट, इंटरेक्टिव गेमिंग, होम सिक्योरिटी और स्मार्ट होम सॉल्यूशन्स मिलेंगे.
वीडियो कॉलिंग की सुविधा फ्री होगी. प्रीमियम कस्टमर को कई OTT ऐप्स का ऐक्सेस मिलेगा. इसके साथ ही मूवी रिलीज होने के पहले ही दिन आप मूवी देख सकेंगे.
‘जियो हर महीने एक करोड़ ग्राहक जोड़ रही’
- मुकेश के मुताबिक- रिलायंस रिटेल देश की दूसरी बड़ी रिटेलर कंपनी से चार गुना बड़ी है। हमें उम्मीद है कि 2030 तक भारत 10 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी वाला देश होगा।
- ‘‘इस साल 5 सितंबर को जियो के 3 साल पूरे हो रहे हैं। कंपनी को शुरू करने का विजन डिजिटिल लाइफ कनेक्टिविटी था। जियो ने भारत को डेटा शाइनिंग ब्राइट बनाया।’’
- ‘‘जियो हर महीने एक करोड़ ग्राहक जोड़ रही है। यह न सिर्फ देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर है, बल्कि दुनिया की दूसरी बड़ी ऑपरेटर भी है।’’
- ‘‘जियो के जरिए रेवेन्यू के 4 नए ग्रोथ इंजन- इंटरनेट ऑफ थिंग्स, होम ब्रॉडबैंड सर्विस, एंटरप्राइजेज सर्विस और ब्रॉडबैंड फॉर स्मॉल एंड मीडियम बिजनेस पर फोकस करेंगे।’’
- ‘इंटरनेट ऑफ थिंग्स प्लेटफॉर्म 1 जनवरी 2020 से उपलब्ध होगा। जियो गीगा फाइबर नेटवर्क को अगले 12 महीने में पूरा करने की उम्मीद है।’’
- ‘‘जियो गीगा फाइबर ट्रायल वाले ग्राहक हर महीने 100 जीबी कंज्यूम कर रहे हैं।’’
- ‘‘इन्फ्रास्ट्रक्चर और ऑप्टिक फाइबर में जियो ने अब तक 3.5 लाख करोड़ रुपए निवेश किए।’’
‘जियो गीगाफाइबर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकते हैं’
- मुकेश के बेटे आकाश अंबानी ने कहा कि 10 करोड़ यूजर हर महीने जियो के जरिए वीडियो कॉलिंग करते हैं। जियो गीगाफाइबर के जरिए ग्राहक वीडियो कॉन्फ्रेसिंग कर सकते हैं। जियो फाइबर प्लान 700 से 10,000 रुपए प्रति महीने में उपलब्ध होगा।
- ‘जियो गीगाफाइबर अपने तरह की पहली होम वीडियो कॉलिंग सर्विस है।’ केबल टीवी के लिए जियो सेट टॉप बॉक्स लॉन्च किया गया।
- मुकेश की बेटी ईशा अंबानी ने कहा, ‘‘इसमें गेमिंग और ग्राफिक्स की क्षमता दुनिया में सबसे अच्छी है।’’
15 हजार इंजीनियरों की भर्ती करेंगे
- जियो में अभी 6 हजार इंजीनियर काम कर रहे हैं। 15 हजार इंजीनियरों की भर्ती की जाएगी। अगले 12 महीने में जियो भारत में दुनिया की सबसे बड़ी ब्लॉक चेन नेटवर्क 1000 नोड्स पर स्थापित करेगी। ये पेमेंट गेटवे के लिए होगी। माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर वर्ल्ड क्लास डेटा सेंटर स्थापित करेंगे।
- स्टार्टअप के लिए क्लाउड सर्विस का खर्च फ्री रहेगा। यह सर्विस 1 जनवरी 2020 से उपलब्ध होगी।
- माइक्रो, स्मॉल और मीडियम बिजनेस कनेक्टिविटी, प्रोडक्टिविटी और ऑटोमेशन सर्विसेज के लिए अभी 15,000 से 20,000 रुपए दे रहे हैं। इन सर्विसेज के लिए हमारा प्लान 1,500 रुपए प्रति महीने से शुरू होगा।
- माइक्रो, स्मॉल और मीडियम बिजनेस कनेक्टिविटी, प्रोडक्टिविटी और ऑटोमेशन सर्विसेज के लिए अभी 15,000 से 20,000 रुपए दे रहे हैं। इन सर्विसेज के लिए हमारा प्लान 1,500 रुपए प्रति महीने से शुरू होगा।
- जियो फाइबर ग्राहकों को फॉरएवर एनुअल प्लान के साथ एचडी/4के एलईडी टीवी और सेट टॉप बॉक्स फ्री मिलेगा।
क्या है जियो गीगाफाइबर ?
इसके तहत देशभर के छोटे-बड़े 1100 शहरों को जोड़ा जाएगा। इस ब्रॉडबैंड सर्विस के तहत राउटर, सेट टॉप बॉक्स और स्मार्ट होम सॉल्यूशंस की फैसिलिटी मिलेगी। ब्रॉडबैंड सर्विस इंस्टॉल करने में सिर्फ एक घंटे का समय लगेगा। इससे घर पूरी तरह हाईटेक और स्मार्ट बन जाएगा। इसकी मदद से ग्राहक पूरे घर को कंट्रोल कर सकेंगे। जियो गीगा टीवी के जरिए ग्राहक वीडियो कॉलिंग भी कर सकेंगे। कंपनी के दावों के मुताबिक, इस पर दुनिया का बेस्ट एजुकेशनल कंटेंट मिलेगा। बच्चे टीचर की मदद के बिना भी पढ़ सकेंगे। इसके जरिए डॉक्टर दूर बैठकर मरीजों का इलाज कर सकेंगे।