आरबीआई / पीएमसी के खाताधारकों के लिए विड्रॉल लिमिट बढ़ाकर 40 हजार रुपए की

पहले यह लिमिट 25 हजार रुपए थी, आरबीआई पीएमसी पर 6 महीने का प्रतिबंध लगा चुका पीएमसी के मुद्दे पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास से बात की थी

0 999,997

मुंबई. पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक के खाताधारकों के लिए आरबीआई ने विड्रॉल लिमिट 25 हजार रुपए से बढ़ाकर 40 हजार रुपए करने की जानकारी सोमवार को दी। लोन घोटाले की वजह से आरबीआई ने पिछले महीने पीएमसी पर 6 महीने का प्रतिबंध लगा दिया और ग्राहकों के लिए रकम निकासी की सीमा 1000 रुपए तय कर दी। बाद में ये लिमिट 10 हजार और फिर 25 हजार कर दी थी।

आरबीआई के बयान के मुताबिक, पीएमसी बैंक की चल सम्पत्तियों और उसके उपभोक्ताओं के भुगतान की क्षमता की समीक्षा के बाद यह फैसला लिया गया। फर्जी खाता धारकों और घोटालों के कारण बैंक की वित्तीय स्थिति गड़बड़ा रही थी। इसके बाद जल्द से जल्द इस मामले को आरबीआई के नोटिस में लाया गया था। इसके बाद कार्रवाई करते हुए एक प्रशासक को नियुक्त किया गया ताकि आगे फर्जीवाड़ा न हो, यह सुनिश्चित किया जा सके।

‘एक लाख रु. की डिपॉजिट गारंटी का भुगतान संभव नहीं’
वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को ही सरकारी बैंकों के प्रमुखों के साथ हुई बैठक के बाद मीडिया से पीएमसी बैंक के मुद्दे पर बात की। उन्होंने कहा कि एक लाख रुपए की डिपॉजिट गारंटी का तत्काल भुगतान किए जाने की संभावना को लेकर उन्होंने आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास से बात की थी। गवर्नर ने कहा कि डिपॉजिट गारंटी का तभी भुगतान होता है, जब बैंक बंद हो जाता है या जब बैंक पूर्ण रूप से परिचालन की स्थिति में रहता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.