RBI JE Final Result 2019: फाइनल रिजल्‍ट जारी, Direct Link पर चेक करें

RBI JE Final Result 2019: उम्‍मीदवार इस डायरेक्‍ट लिंक पर भी अपना परिणाम चेक सकते हैं. RBI ने जोन के अनुसार र‍िजल्‍ट जारी क‍िया है.

0 899,999

RBI JE Final Result 2019: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया(RBI) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जूनियर इंजीनियर (स‍िव‍िल) और जून‍िसी इंजीन‍ियर (इलेक्‍ट्र‍िकल) परीक्षा का फाइनल र‍िजल्‍ट जारी कर द‍िया है. RBI JE 2019 परीक्षा में भाग लेने वाले उम्‍मीदवार RBI की आध‍िकार‍िक वेबसाइट rbi.org.in पर जाकर अपना र‍िजल्‍ट चेक कर सकते हैं. उम्‍मीदवार इस डायरेक्‍ट लिंक पर भी अपना परिणाम चेक सकते हैं. RBI ने जोन के अनुसार र‍िजल्‍ट जारी क‍िया है.

इस डायरेक्‍ट लिंक पर क्‍ल‍िक कर RBI final result 2019 चेक करें

RBI JE Final Result 2019: फाइनल रिजल्‍ट जारी, Direct Link पर चेक करें

RBI final result 2019: ऐसे चेक करें RBI JE result
1) RBI की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाएं.

2) होमपेज पर सबसे नीचे आपको ‘Opportunities@RBI’ लिंक पर क्‍ल‍िक करें.
3) इसके बाद ‘current vacancies’ पर क्‍ल‍िक करें और ‘Results’टैब प्रेस करें.
4) आपको जोन वाइज रिजल्‍ट प्राप्‍त हो जाएगा.

5) मेरिट लिस्‍ट के लिये संबंधित लिंक पर क्‍ल‍िक करें.

Leave A Reply

Your email address will not be published.