World Cup -फिरकी के इस जादूगर ने एक मैच में इतने रन लुटाए कि बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड

क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास में किसी भी गेंदबाज ने इतने रन नहीं लुटाए जितने राशिद खान ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में लुटा दिए.

0 823,487

मैनचेस्टर. इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मजबूत स्पिन आक्रमण वाली अफगानिस्तान को मंगलवार को आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में 398 रनों का विशाल लक्ष्य दिया. राशिद खान सबसे महंगे साबित हुए. उन्होंने कुल 9 ओवर फेंके जिसमें उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड 110 रन लुटाए.क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास में किसी भी गेंदबाज ने इतने रन नहीं लुटाए जितने राशिद खान ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में लुटा दिए. इसी के साथ राशिद ने एम स्नेडन का 12 ओवरों में 105 देने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. 20 साल के अफगान लेग स्पिनर राशिद खान के लिए मंगलवार का दिन सबसे बुरा बीता. उनकी गेंदों पर इंग्लैंड ने बेरहमी से छक्के जड़े. उन्होंने अकेले 11 छक्के लुटाए, जबकि अफगानिस्तान के अन्य गेंदबाजों पर  कुल 14 छक्के बरसे.

वर्ल्ड कप: एक मैच में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज

  •  110 राशिद खान (9 ओवर), 2019 वर्ल्ड कप
  •  105 एम स्नेडन (12 ओवर), 1983 वर्ल्ड कप
  •  104 जेसन होल्डर (10 ओवर), 2015 वर्ल्ड कप
  • 101 दौलत जादरान, (10 ओवर), 2015 वर्ल्ड कप

राशिद के अनचाहे रिकॉर्ड

  • वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लुटाने वाले गेंदबाज बने राशिद (11)
  • वनडे इंटरनेशनल में राशिद ऐसे पहले स्पिनर बने जिन्होंने एक पारी में अकेले 100+ रन चुकाए
  • वर्ल्ड कप मुकाबले में भी राशिद ने सर्वाधिक रन चुकाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
  • मॉर्गन ने राशिद को 7 छक्के लगाए, वनडे इंटरनेशनल में किसी बल्लेबाज द्वारा एक गेंदबाज पर सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड है.

राशिद खान का रिकॉर्ड

राशिद खान ने क्रिकेट में एंट्री के साथ ही तहलका मचा दिया था. उन्होंने कुल 36 वनडे मैचों में 3.95 की इकोनॉमी से 128 विकेट झटके हैं. इस दौरान उन्होंने 4 बार 5 विकेट और 4 बार 4 विकेट अपने नाम किया. इसके अलावा राशिद खान ने 38 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और 6.02 की इकोनॉमी से 75 विकेट झटके हैं.

यही नहीं उन्होंने आईपीएल में भी अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया. उन्होंने 2018 आईपीएल सीजन में 21 विकेट लेकर सनसनी फैला दी थी. इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने 2019 में हुए आईपीएल के सीजन में 9 करोड़ में रिटेन किया और इस सीजन में भी उन्होंने अपनी फिरकी का जादू दिखाया. राशिद ने इस सीजन में 15 मैच खेलकर 17 विकेट झटके.

ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में इंग्लैंड ने कप्तान इयोन मॉर्गन के 148, जॉनी बेयरस्टो 90, जो रूट के 88 रनों के दम पर 50 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 397 रन बनाए. यह इस विश्व कप में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर भी है, जबकि वर्ल्ड कप के इतिहास में छठा सबसे बड़ा स्कोर है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.