संसद में दुष्‍कर्म वाले बयान पर बवाल, राहुल गांधी बोले- मैं नहीं मांगूंगा माफी

राहुल के इस बयान पर भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने कहा कि  यह इतिहास में पहली बार है कि कोई नेता स्पष्ट रूप से यह कह रहा है कि भारतीय महिलाओं का दुष्कर्म किया जाना चाहिए। क्या यह राहुल गांधी का देश के लोगों के लिए संदेश है? इस हंगामे के बाद 12 बजे तक दोनों सदनों को स्थगित कर दिया गया।

0 999,103

नई दिल्ली, एजेंसी। संसद के शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन है। लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही सदनों में आज जमकर हंगामा हुआ। जमकर हुए हंगामे के बाद लोकसभा को अनिश्चिकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि राहुल गांधी के बयान पर भाजपा सांसदों ने मांग की है कि वह माफी मांगे। वहीं, राहुल के इस बयान पर भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने कहा कि  यह इतिहास में पहली बार है कि कोई नेता स्पष्ट रूप से यह कह रहा है कि भारतीय महिलाओं का दुष्कर्म किया जाना चाहिए। क्या यह राहुल गांधी का देश के लोगों के लिए संदेश है? इस हंगामे के बाद 12 बजे तक दोनों सदनों को स्थगित कर दिया गया।

दरअसल, झारखंड के गोड्डा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था, ”नरेंद्र मोदी ने कहा था ‘मेक इन इंडिया’ लेकिन आजकल आप जहां कहीं भी दिखते हैं, वह ‘रेप इन इंडिया’ है. उत्तर प्रदेश में नरेंद्र मोदी के विधायक ने एक महिला के साथ बलात्कार किया, फिर वह एक दुर्घटना की शिकार हुई लेकिन नरेंद्र मोदी ने एक शब्द भी नहीं कहा.” बता दें कि लोकसभा के अलावा राज्यसभा में भी शुक्रवार को राहुल गांधी के बयान को लेकर हंगामा हुआ.

झारखंड के गोड्डा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “(प्रधानमंत्री) नरेंद्र मोदी ने कहा था, ‘मेक इन इंडिया’, लेकिन आज जहां भी देखो, ‘रेप इन इंडिया’ नज़र आता है… उत्तर प्रदेश में नरेंद्र मोदी (की पार्टी) का विधायक महिला का रेप करता है, फिर पीड़िता का एक्सीडेंट हो जाता है, लेकिन नरेंद्र मोदी एक शब्द भी नहीं कहते…”उन्होंने आगे कहा, “नरेंद्र मोदी कहते हैं, ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ'”, लेकिन वह कभी भी यह नहीं बताते कि बेटियों को किससे बचाना है… उन्हें BJP के विधायकों से बचाया जाना है…”

राहुल गांधी का वो बयान जिस पर लोकसभा में हुआ जबरदस्त हंगामा, देखें Video

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ‘रेप इन इंडिया’ वाले बयान पर शुक्रवार को लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ. स्मृति इरानी समेत बीजेपी की तमाम महिला सांसदों ने राहुल गांधी पर निशाना साधा और उनसे माफी की मांग की. स्मृति इरानी ने राहुल गांधी के बयान की निंदा करते हुए कहा कि वे (राहुल गांधी) रेप को राजनीतिक हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं. क्या वे चाहते हैं कि महिलाओं के साथ रेप हो? इस दौरान भाजपा की तमाम महिला सांसद लोकसभा में अपनी जगह पर खड़ी हो गईं और ‘राहुल गांधी माफी मांगो’ के नारे लगाने लगीं.

राहुल गांधी ने किया माफी मांगने से इनकार

दुष्कर्म वाले बयान पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने माफी मांगने से इनकार कर दिया है। साथ ही कहा है कि मेरे पास फोन में एक क्लिप है, जिसमें नरेंद्र मोदी जी दिल्ली को ‘दुष्कर्म की राजधानी’ कह रहे हैं, मैं इसे ट्वीट करुंगा ताकि हर कोई इसे देख सके। नॉर्थ ईस्ट में विरोध प्रदर्शनों से ध्यान हटाने के लिए, भाजपा द्वारा इसे मुद्दा बनाया जा रहा है।

राज्यसभा भी स्थगित

राहुल गांधी के बयान पर लोकसभा के साथ ही राज्यसभा में भी जमकर हंगामा हुआ। यहां राहुल माफी मांगों के नारे लगाए गए। फिलहाल, राज्यसभा को एक बज तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। वहीं लोकसभा फिलहालस अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित की गई है।

राहुल गांधी का बयान भारतीय महिलाओं के लिए अपमान: भाजपा सांसद

राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा कि मोदी जी ने कहा ‘मेक इन इंडिया’ लेकिन राहुल जी ने कहा ‘भारत में दुषकर्म’, वह हर किसी का स्वागत कर रहे हैं कि आओ और हमारा दुष्कर्म करो..यह एक अपमान है भारतीय महिलाएं और भारत माता के लिए।

पूरे देश से मांगे माफी: राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी के बयान पर कहा कि मैं तो आहात हुआ हूं, पूरा देश आहात हुआ है। क्या ऐसे लोग सदन में आ सकते हैं जो ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। क्या उनको पूरे सदन ही नहीं बल्कि पूरे देश के माफी मांगी चाहिए।

दरअसल, झारखंड के गोड्डा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि (प्रधानमंत्री) नरेंद्र मोदी ने कहा था, ‘मेक इन इंडिया’, लेकिन आज जहां भी देखो, ‘रेप इन इंडिया’ नज़र आता है… उत्तर प्रदेश में नरेंद्र मोदी (की पार्टी) का विधायक महिला का रेप करता है, फिर पीड़िता का एक्सीडेंट हो जाता है, लेकिन नरेंद्र मोदी एक शब्द भी नहीं कहते…” उन्होंने आगे कहा, “नरेंद्र मोदी कहते हैं, ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ'”, लेकिन वह कभी भी यह नहीं बताते कि बेटियों को किससे बचाना है… उन्हें BJP के विधायकों से बचाया जाना है…” बता दें कि हंगामे के बाद संसद से बाहर निकलकर स्‍मृति इरानी ने कहा कि राहुल गांधी ने जो कहा है उसके लिए भारत की जनता उसे कभी माफ नहीं करेगी. स्‍मृति इरानी ने संसद में भी राहुल गांधी से माफी की मांग की.

Leave A Reply

Your email address will not be published.