राहुल गांधी पर आरोपों पर कांग्रेस का जवाब, सुरजेवाला ने कहा- जावड़ेकर राजनीतिक संतुलन खो चुके हैं
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा था कि कांग्रेस नेताओं के बयान पाकिस्तान के लिए मददगार साबित हो रहे हैं और राहुल गांधी पाकिस्तान के हाथ में खेल रहे हैं. इस पर कांग्रेस ने जवाब देते हुए कहा है कि जावड़ेकर का सियासी संतुलन खो चुका है.
नई दिल्लीः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बयानों का पाकिस्तान इस्तेमाल कर रहा है इन आरोपों पर आज कांग्रेस ने जवाब दिया है और बीजेपी पर पलटवार किया है.
Would the Misinformation Minister @PrakashJavdekar care to explain what he means when he says "Wayanad se jeete toh soch bhi badli?" #BJPSupportsPakistan pic.twitter.com/T7ggasQKs6
— Congress (@INCIndia) August 28, 2019
कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बीजेपी के मंत्री प्रकाश जावडे़कर राजनीतिक संतुलन खो चुके हैं और इसलिए इस तरह के आरोप लगा रहे हैं.
AICC I/c Communication, Shri @rssurjewala's statement on BJP's baseless allegations against Shri @RahulGandhi #BJPSupportsPakistan pic.twitter.com/whVkClyKs9
— Congress (@INCIndia) August 28, 2019
दरअसल सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा था कि बीजेपी पहले से ही कहती आ रही है कि कांग्रेस नेताओं के बयान पाकिस्तान के लिए मददगार साबित हो रहे हैं और राहुल गांधी पाकिस्तान के हाथ में खेल रहे हैं.
Let no one in the world be in doubt that JK & Ladakh WERE-ARE-SHALL always remain an integral part of India.
No amount of diabolical deception by Pak shall change this truth.
Shri Rahul Gandhi has been mischievously dragged by Pak to justify their pack of lies.
Our statement: pic.twitter.com/SHFqFOt4FO
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) August 28, 2019
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि प्रकाश जावड़ेकर राहुल गांधी के बयानों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं जबकि राहुल गांधी ने साफ कहा है कि कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है. बीजेपी और उसके अनभिज्ञ मंत्रियों के बयान देश को भ्रमित कर रहे है.
I disagree with this Govt. on many issues. But, let me make this absolutely clear: Kashmir is India’s internal issue & there is no room for Pakistan or any other foreign country to interfere in it.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 28, 2019
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी ने सुबह ही अपने बयान में साफ कहा है कि कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा. जो हिंसा हो रही है पाकिस्तान उसका जनक है. राहुल गांधी जी ने यह भी कहा कि पाकिस्तान समेत किसी देश को हमारे बीच आने का अधिकार नही है.
श्री @RahulGandhi जी पर भाजपा के आधारहीन बयानों पर एआईसीसी संचार विभाग प्रभारी @rssurjewala का बयान:-#BJPSupportsPakistan pic.twitter.com/nOif081ucA
— Congress (@INCIndia) August 28, 2019
कैसे आतंकवादी पाकिस्तान में पनप रहे हैं, पाकिस्तान उस पर भी जवाब दे और कांग्रेस की और से हम ये भी कहते हैं बलूचिस्तान में जो हो रहा है उसके बारे में विश्व को बताए. दुनिया में जितने आतंकवादी संगठन है उनका जनक पाकिस्तान है ये सब वहां की सरकार और फ़ौज की देखरेख में पनपते हैं. हम पाकिस्तान से कहना चाहते हैं कि बाज़ आ जाए और आज के बाद हमारे बीच में आने की हिमाक़त मत करना.
इसके अलावा रणदीप सुरजेवाला ने ये भी कहा कि आज संविधान पर विश्वास रखने वाला व्यक्ति के मन में खेद का भाव है जो न्यायपालिका संविधान के पहरी बन कर रक्षा करते हैं और इसका आकलन सरकार को भी करना चाहिए.
दरअसल पाकिस्तान ने हाल ही में कश्मीर को लेकर संयुक्त राष्ट्र को लिखी है. इस चिट्ठी में पाकिस्तान ने राहुल गांधी के ट्वीट का जिक्र करते हुए कश्मीर में आम नागरिकों पर हिंसा की बात कही थी. इसी को लेकर बीजेपी राहुल गांधी पर हमलावर है. इस चिट्ठी में पाकिस्तान ने राहुल गांधी के ट्वीट का जिक्र करते हुए कश्मीर में आम नागरिकों पर हिंसा की बात कही थी. चिट्ठी में पाकिस्तान ने महबूबा मुफ्ती के ट्वीट को भी शामिल किया है.
हालांकि आज ही राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा था कि मैं इस सरकार से कई मुद्दों पर असहमत हूं. लेकिन मैं यह बिल्कुल स्पष्ट कर दूं कि कश्मीर भारत का आंतरिक मुद्दा है और इसमें पाकिस्तान या किसी दूसरे देश के दखल की कोई जगह नहीं है. राहुल गांधी ने अगले ट्वीट में लिखा, ”जम्मू-कश्मीर में हिंसा हुई है. हिंसा है क्योंकि यह पाकिस्तान द्वारा उकसायी और समर्थित है जिसे दुनिया भर में आतंकवाद का प्रमुख समर्थक माना जाता है.”