CAA के मामले पर मोदी सरकार में मंत्री ने दिए संकेत, कहा- अगर दिक्कतें आती हैं तो…

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने सोमवार को कहा कि NRC केवल असम के लिए है.

0 1,000,191

नई दिल्ली: रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने सोमवार को कहा कि NRC केवल असम के लिए है, समूचे देश के लिए नहीं और उन्होंने संकेत दिया कि अगर दिक्कतें आती हैं तो नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) लागू करने में प्रभावी बदलाव के बारे में सुझावों के लिए सरकार तैयार है. आठवले ने कहा, “NRC केवल असम के लिए है, यह पूरे भारत के लिए नहीं है. अब भारत सरकार ने भी कहा है कि इस संबंध में कहीं से भी, किसी भी सुझाव के बारे में उनको अवगत कराया जा सकता है…” उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी भी एनआरसी और सीएए का समर्थन करती है. लेकिन, अगर कहीं कोई समस्या है तो निश्चित तौर पर भारत सरकार को इस कानून में कुछ चीजों में संशोधित करने के बारे में सोचना चाहिए.

राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के मुद्दे पर, खासतौर से मुस्लिम समुदाय के लोगों की आशंकाओं को दूर करने की कोशिश करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली में एक रैली में कहा था कि उनकी सरकार ने 2014 में पहली बार सत्ता में आने के बाद से कभी इस पर चर्चा नहीं की. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस विवादास्पद मुद्दे (एनआरसी) पर न तो उनकी सरकार ने, ना ही कैबिनेट या संसद ने चर्चा की है. 

CAA पर नफरत फैलाने के मामले में AAP विधायक अमानतुल्लाह के खिलाफ FIR

आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान के खिलाफ गाजियाबाद के नगर कोतवाली में केस दर्ज किया गया है. NRC और CAA को लेकर विरोध कर व बवाल करने वालों को भड़काने के आरोप में विधायक पर रविवार रात रिपोर्ट दर्ज की गई है. अमानतुल्ला खान के खिलाफ IPC की धारा 155, 295 ए, 298, 505(1)(B) और IT Act की धारा 67 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन की जा रही है. पुलिस ने बताया कि पंचवटी के रहने वाले हरिओम पांडेय ने अमानतुल्ला खान के खिलाफ तहरीर दी थी.

CAA पर नफरत फैलाने के मामले में AAP विधायक अमानतुल्लाह के खिलाफ FIR

भाजयुमो के पूर्व महानगर महामंत्री हरिओम ने आरोप लगाया था कि NRC और CAA को लेकर देशभर में बवाल किया जा रहा है. आप विधायक ने फेसबुक पर फोटो के साथ पोस्ट डाली थी कि जो भी बवाली घायल होगा, उसे वह 5 लाख रुपये और सरकारी जमीन देंगे. इतना ही नहीं सभी को मुफ्त इलाज भी देने की बात कही थी. हरिओम का आरोप है कि कानून-व्यवस्था का उल्लंघन करने वालों और पुलिस पर हमला करने वाले बवालियों को भड़काने के लिए विधायक ने यह पोस्ट डाली है.

आरोप है कि 18 दिसंबर की इस पोस्ट के बाद ही 20 दिसंबर को जुमे की नमाज के बाद यूपी व देश के अन्य हिस्सों में हिंसात्मक विरोध किया गया. SSP सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर पोस्ट के स्क्रीनशॉट आदि ले लिए हैं. इनके आधार पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.