Raksha Bandhan 2019: ये है राखी बांधने का सही समय

रक्षा के इस सूत्र को हमेशा शुभ मुहूर्त पर बांधना चाहिए. मान्यताओं के अनुसार रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के दिन अपराह्न यानी कि दोपहर में राखी (Rakhi 2019) बांधनी चाहिए.

0 912,466

 

नई दिल्ली: रक्षाबंधन हर भाई और बहन के लिए सबसे बड़ा त्योहार है. इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी (Rakhi) बांधती हैं. रक्षाबंधन का ये त्योहार भाई-बहन के अटूट रिश्‍ते, बेइंतहां प्‍यार, त्‍याग और समर्पण को दर्शाता है. राखी बांधकर बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र और सुख की कामना करती हैं. वहीं, भाई उन्हें वादा देते हैं कि वो उनकी जिंदगीभर रक्षा करेंगे, इस वजह से इस पर्व को रक्षाबंधन नाम दिया गया है.

Image result for raksha bandhan, shubh muhurat, rakhi, date

लेकिन रक्षा के इस सूत्र को हमेशा शुभ मुहूर्त पर बांधना चाहिए. मान्यताओं के अनुसार रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के दिन अपराह्न यानी कि दोपहर में राखी बांधनी चाहिए. अगर अपराह्न का समय उपलब्‍ध न हो तो प्रदोष काल में राखी बांधना उचित रहता है. कहा जाता है कि भद्र काल में बहनें अपने भाइयों को राखी नहीं बांधती हैं. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, रावण की बहन ने भद्र काल में उसे रक्षा सूत्र बांधा था, जिससे रावण का सर्वनाश हो गया था. इस बार राखी बांधने का मुहूर्त काफी अच्छा है. बहनें सूर्यास्त से पूर्व तक भाइयों को राखी बांध सकती हैं.

Image result for raksha bandhan, shubh muhurat, rakhi, date


रक्षाबंधन की तिथि (Raksha Bandhan Date Time) 

रक्षाबंधन सावन माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है. इस बार रक्षाबंधन का त्‍योहार गुरुवार को है इसलिए इसका महत्‍व और ज्‍यादा बढ़ गया है. इस दिन भद्र काल नहीं है और न ही किसी तरह का कोई ग्रहण है. यही वजह है कि इस बार रक्षाबंधन शुभ संयोग वाला और सौभाग्‍यशाली है.


पूर्णिमा तिथि प्रारंभ: 14 अगस्‍त 2019 को रात 9 बजकर 15 मिनट से


पूर्णिमा तिथि समाप्‍त: 15 अगस्‍त 2019 को रात 11 बजकर 29 मिनट तक


राखी बांधने का समय: 15 अगस्‍त 2019 को सुबह 10 बजकर 22 मिनट से रात 08 बजकर 08 मिनट तक


कुल अवधि: 09 घंटे 46 मिनट


अपराह्न मुहूर्त: 15 अगस्‍त 2019 को दोपहर 01 बजकर 06 मिनट से दोपहर 03 बजकर 20 मिनट तक


कुल अवधि: 02 घंटे 14 मिनट


प्रदोष काल में राखी बांधने का मुहूर्त: 15 अगस्‍त 2019 को शाम 05 बजकर 35 मिनट से रात 08 बजकर 08 मिनट तक


आपको बता दें, इस बार स्वतंत्रता दिवस के दिन ही यानी 15 अगस्त को राखी का त्योहार मनाया जा रहा है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.