Raksha Bandhan 2019 आज मना रहा है देश : धूमधाम से मनाया रक्षाबंधन का त्योहार, जानें, कब है राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

15 अगस्त यानि कल रक्षा बंधन का त्योहार है. इस दिन बहनें अपने भाईयों के कलाई पर राखी बांधती है. ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि शुभ मुहूर्त कब है.

0 900,651

नई दिल्ली: भाई बहनों के प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन कल यानी 15 अगस्त को मनाया जाएगा. इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं. रक्षाबंधन का यह त्योहार भाई-बहन के अटूट रिश्‍ते को दिखाता है. पौराणिक परंपरा के अनुसार राखी बांधकर बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र की कामना करते हैं तो वहीं भाई उनकी रक्षा का वादा करते हैं. इस दिन बहनें अपने भाई की आरती उतारती है, ललाट पर टिका लगाती हैं और राखी बांधने के बाद मिठाई खिलाती हैं.

Image result for रक्षा बंधन 2019

हर साल रक्षा बंधन का शुभ मुहूर्त होता है. इस मुहूर्त के अनुसार ही रक्षा बंधन करवाना चाहिए. बहनें सूर्यास्त से पहले तक भाईयों को राखी बांध सकती हैं. यह पर्व हर साल सावन पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है.


शुभ मुहूर्त

राखी बांधने का शुभ समय सुबह 05.54 – शाम 05.59 मिनट तक. लगभग पूरे दिन शुभ समय है मिल रहा है.

राहुकाल से बचें.

राहुकाल – दोपहर 02:03 – 03:41 बजे तक राखी ना बांधें.
सुबह 11:59 – 12:52 बजे तक राखी बांधने से भाई को बीमारियों से राहत मिलेगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.