भड़काऊ वीडियो पर टिकैत की सफाई:बिना लाठी का झंडा दिखा दो तो गलती मान लूंगा; पहले वीडियो में कहते दिखे थे- लाठियां लेकर आना
सानों के ट्रैक्टर मार्च से पहले भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वे कह रहे थे कि लाठी भी साथ रखना...झंडा लगाने के लिए।
नई दिल्ली। 26 जनवरी को दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा को लेकर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत पर सवाल उठ रहे हैं। रैली से पहले टिकैत का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें टिकैत कह रहे थे कि लाठी-गोती भी साथ रखना अपनी…झंडा लगाने के लिए, समझ जाना सारी बात।
आग की तरह #viralvideo हो रहा #RakeshTikait का ये 'भड़काऊ' #VideoViral, #Delhi को दहलाने की पहले ही रच ली थी साजिश ?
जाहिलो दलाल के गांड में डंडा डाल कर तांग देना चाहिए चौराहे पर देश मे अशान्ति फैलाने का कोशिश किया,दलाल आंदोलन के नाम पर देश जलाने का कोशिश किया!#किसान_नहीं_गुंडे pic.twitter.com/cPzrBpfqxQ— kuldeep shukla (@Kuldeepshukla19) January 27, 2021
अब ये सवाल उठ रहे हैं कि क्या टिकैत के कहने पर ही प्रदर्शनकारी लाठियां लेकर पहुंचे थे। इस पर सफाई देते हुए टिकैत बुधवार को बोले, ‘ हां, हमने कहा था कि अपनी लाठियां साथ लाना। लेकिन, मुझे बिना डंडे वाला एक भी झंडा दिखा तो अपनी गलती मान लूंगा।’
1 / 2
#viralvideo हो रहा #RakeshTikait का ये 'भड़काऊ' #VideoViral, #Delhi को दहलाने की पहले ही रच ली थी साजिश ?
जाहिलो दलाल के गांड में डंडा डाल कर तांग देना चाहिए चौराहे पर देश मे अशान्ति फैलाने का कोशिश किया,दलाल आंदोलन के नाम पर देश जलाने का कोशिश किया!#किसान_नहीं_गुंडे pic.twitter.com/GfxvvSHM5e— kuldeep shukla (@Kuldeepshukla19) January 27, 2021
वीडियो में क्या कहा था
टिकैत ने कहा था, ‘ज्यादा केढ़ी पड़ रही है सरकार। अपना ले आना झंडा भी। लाठी-गोती भी साथ रखना अपनी…झंडा लगाने के लिए…समझ जाना सारी बात। ठीक है। लगाना झंडा…तिरंगा भी लगाना और वैसा भी लगाना उस पर और आ जाओ अब बस…बहुत हो गया…अब आ जाओ जमीन बचाने के लिए, क्योंकि अपनी जमीन नहीं बच रही।
#Breaking | Republic Day violence: FIR registered against Rakesh Tikait & other senior BKU leaders in East Delhi Police station: SOURCES.
Siddhant with details. pic.twitter.com/XWu6s8cAlz
— TIMES NOW (@TimesNow) January 27, 2021
जो आदमी हिंसा में पाया जाएगा उसे स्थान छोड़ना पड़ेगा- टिकैत
वहीं, हिंसा के बाद आज सुबह राकेश टिकैत ने कहा कि जिसने झंडा फहराया वो कौन आदमी था? एक कौम को बदनाम करने की साज़िश पिछले दो महीने से चल रही है. कुछ लोग को चिंहित किया गया है, उन्हें आज ही यहां से जाना होगा. जो आदमी हिंसा में पाया जाएगा उसे स्थान छोड़ना पड़ेगा और उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.”
कल लाल किला पर हुआ था बड़ा बवाल
बता दें कि कल गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली. रैली के दौरान किसान राजधानी दिल्ली में घुस गए और लाल किला पर जबरदस्त बवाल काटा. प्रदर्शनकारी किसानों ने लाला किले पर चढ़कर खालसा पंत का झंडा फहराया. इस दौरान पुलिस बल और प्रदर्शनकारी किसानों के बीच खूब झड़प देखने को मिली. प्रदर्शनकारी इतने उग्र हो गए कि वह पुलिस को मारने पर उतारू दिखे. हालांकि देर रात तक सभी प्रदर्शनकारियों को लाल किला से हटा दिया गया.
अबतक 22 एफआईआर दर्ज
हिंसा के बाद राजधानी दिल्ली छावनी में तब्दील हो गई है. दिल्ली में पुलिस बल के साथ सीआरपीएफ की 15 कंपनियां तैनात की गई हैं. कल हुई हिंसा में करीब 86 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. वहीं, इस दौरान एक प्रदर्शनकारी किसान की मौत भी हो गई. पुलिस ने इस पूरे मामले के बाद 22 एफआईआर दर्ज की हैं.