स्मार्ट टीवी हैक कर पति-पत्नी का बनाया अंतरंग वीडियो, राज्यसभा में उठा मामला

हैकर्स की पहुंच अब लोगों के बेडरूम तक हो गई है. ताजा मामला गुजरात के सूरत से सामने आया है. यहां एक पति-पत्नी का अंतरंग वीडियो स्मार्ट टीवी को हैक कर बना लिया गया और इसे इंटरनेट पर अपलोड कर दिया गया. मामले की जानकारी पति-पत्नी को तब जाकर लगी जब उन्होंने अपना वीडियो इंटरनेट पर देखा.

0 911,182

नई दिल्ली: देश में साइबर क्राइम का बिल्कुल नया मामला सामने आया है. गुजरात के सूरत में हैकर्स ने स्मार्ट टीवी को हैक कर लिया और पति-पत्नी का अंतरंग वीडियो बना इसे इंटरनेट पर डाल दिया. इस मामले को राज्यसभा में महाराष्ट्र से सांसद अमर शंकर साबले ने उठाया. मुद्दा उठाते हुए सांसद अमर शंकर साबले ने ऐसे हैकर्स पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

राज्यसभा सांसद अमर शंकर साबले ने सदन में कहा कि गुजरात के सूरत में दो मामलों में सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि साइबर क्रिमिनल द्वारा स्मार्ट टीवी को हैक कर पति-पत्नी का अंतरंग वीडियो इंटरनेट पर अपलोड करना बेहद गलत है. वहीं,  इस मुद्दे पर राज्यसभा के सभापति वैकेंया नायडू ने भी कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने राज्य सरकार से इस मामले के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.

कैसे आया मामला सामने

पति-पत्नी को इस मामले की जानकारी तब लगी जब उन्होंने अपना ही वीडियो इंटरनेट पर देखा. दंपती ने कहा कि ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिससे पता चलता है कि कोई भी सेफ नहीं है. उन्होंने कहा कि यह इस देश की सुरक्षा के लिए चिंतनीय विषय है. पति-पत्नी ने स्मार्ट टीवी को हैक कर इस तरह की घटना के सामने आने पर हैरानी जताई.

Leave A Reply

Your email address will not be published.