चिदंबरम के बाद अमर सिंह के निशाने पर अहमद पटेल, लगाए ये आरोप

अमर सिंह ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और राज्यसभा सांसद अहमद पटेल को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि किसी भी खाने वाले को अपनी भूख की क्षमता का एहसास होना चाहिए, वैसा ही पैसा की लालसा के लिए भी होता है.

  • अमर सिंह ने कांग्रेस, पाकिस्तान पर साधा निशाना
  • राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने की पीएम मोदी की तारीफ
  • अमर सिंह बोले- स्वास्थ्य को लेकर अच्छा काम कर रहे पीएम

लखनऊ। राज्यसभा सदस्य अमर सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं. उन्होंने गुरुवार को पाकिस्तान और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला, साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की. जंग की धमकी देने वाले पाकिस्तान पर बरसते हुए अमर सिंह ने कहा कि जंग से कौन डरता है, अगर वो तैयार हैं तो हम भी तैयार हैं.

सांसद अमर सिंह ने ट्वीट कर कहा कि पाकिस्तान ने कभी भी आतंकियों के साथ अपने संबंधों को प्रत्यक्ष रूप से स्वीकार नहीं किया. पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद अहमद का जेहाद को लेकर मुस्लिम समुदाय को भड़काने वाला बयान इसे अच्छी तरह से उजागर करता है.

अमर सिंह का हमला सिर्फ पाकिस्तान तक सीमित नहीं था. उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और राज्यसभा सांसद अहमद पटेल को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि किसी भी खाने वाले को अपनी भूख की क्षमता का एहसास होना चाहिए, वैसा ही पैसा की लालसा के लिए भी होता है.

अमर सिंह ने कहा कि अहमद पटेल जैसे साधारण दिखने वाले व्यक्ति के लिए 14,500 करोड़ रुपये एक अच्छी खासी रकम है. वो खुद को सुरक्षित रखने के लिए दूसरों को फंसाना ज्यादा पसंद करते हैं. सांसद अमर सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि पी चिदंबरम के बाद ये कांग्रेस को और अच्छा नाम देगा.

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने 14,500 करोड़ रुपये के बैंक लोन फ्रॉड मामले में अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल को समन भेजा है. इस मामले में ईडी उनसे पूछताछ करेगी. वहीं INX मीडिया केस में आरोपी पी चिदंबरम इन दिनों सीबीआई की हिरासत में हैं और उनकी जमानत का मामला कोर्ट में चल रहा है.

हाल के दिनों में कई मौके पर पीएम मोदी की तारीफ कर चुके अमर सिंह ने एक बार फिर प्रधानमंत्री की सराहना की. स्वास्थ्य को लेकर उठाए जा रहे कदमों को लेकर अमर सिंह ने पीएम मोदी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि एक दशक से अधिक समय तक मैं संसदीय स्वास्थ्य समिति का अध्यक्ष था, लेकिन बजट आवंटन पर ध्यान नहीं दिया गया. पीएम मोदी ने आयुष्मान भारत, फिट इंडिया मूवमेंट, स्वच्छ भारत, 75 नए मेडिकल कॉलेज खोलने जैसे क्रांतिकारी कदम उठाए.

बता दें कि पीएम मोदी ने गुरुवार को राजधानी दिल्ली में फिट इंडिया मूवमेंट का शुभारंभ किया. पीएम मोदी ने खेल दिवस के मौके पर इसे लॉन्च किया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.