राज्यसभा इलेक्शन: कांग्रेस को क्रॉस वोटिंग का डर, गुजरात के 69 MLA को ले गई रिजॉर्ट

कांग्रेस आलाकमान पहले गुजरात के सभी विधायकों को लेकर राजस्थान के चर्चित हिल स्टेशन माउंट आबू जाने वाली थी, लेकिन पार्टी ने अंतिम समय में अपनी रणनीति में परिवर्तन करते हुए विधायकों को गुजरात के ही बनासकांठा के एक रिजॉर्ट में ले गई है. रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस के 69 विधायक इस वक्त पालनपुर के बलराम पैलेस रिजॉर्ट में छुट्टी का आनंद ले रहे हैं.

0 790,013

नई दिल्ली. राहुल गांधी के अध्यक्ष पद से इस्तीफे के झटके से कांग्रेस उबरने की कोशिश कर ही रही है कि इस बीच पार्टी के सामने एक और चुनौतीपूर्ण स्थिति आई है. गुजरात में राज्यसभा की 2 सीटों के लिए 5 जुलाई को होने वाले उपचुनाव से पहले कांग्रेस को विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग का डर सता रहा है.

कांग्रेस आलाकमान पहले गुजरात के सभी विधायकों को लेकर राजस्थान के चर्चित हिल स्टेशन माउंट आबू जाने वाली थी, लेकिन पार्टी ने अंतिम समय में अपनी रणनीति में परिवर्तन करते हुए विधायकों को गुजरात के ही बनासकांठा के एक रिजॉर्ट में ले गई है. रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस के 69 विधायक इस वक्त पालनपुर के बलराम पैलेस रिजॉर्ट में छुट्टी का आनंद ले रहे हैं. ये विधायक यहां बुधवार को पहुंचे थे. अहमदाबाद से एक बस के जरिए ये सभी विधायक यहां पहुंचे

कांग्रेस ने रिजॉर्ट में अपने विधायकों के इस जमावड़े को एक दिवसीय शिविर बताया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इस शिविर में बजट सत्र पर चर्चा होगी और आगे की रणनीति बनाई जाएगी. पार्टी ने इसका राज्यसभा चुनाव से कोई लिंक होने से इनकार किया. बता दें कि 5 जुलाई को सुबह 9 बजे से 4 बजे तक राज्यसभा उपचुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती उसी दिन शाम 5 बजे से होगी.

mla-news-gujarat_070419042756.jpg

अमित शाह और स्मृति ईरानी लोकसभा पहुंचे

राज्यसभा सदस्य रहे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लोकसभा चुनाव में जीत के बाद राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था, इसके बाद गुजरात में राज्यसभा उपचुनाव की नौबत आई.

बीजेपी ने यहां से विदेश मंत्री एस जयशंकर और ओबीसी नेता जुगलजी ठाकोर को अपना कैंडिडेट बनाया है. जबकि कांग्रेस की ओर से चंद्रिका चुड़ासमा और गौरव पांड्या उम्मीदवार हैं.

जीतने के लिए चाहिए 88 वोट

बता दें कि 182 सदस्यों वाली गुजरात विधानसभा वाले राज्य में 175 एमएलए ही वोट करेंगे. चार सीटें खाली हैं, जबकि तीन विधायक अलग-अलग कारणों से अयोग्य ठहरा दिए गए हैं. गुजरात में बीजेपी के 100 और कांग्रेस के 71 विधायक हैं. पार्टी से बागी रुख अख्तियार करने वाले अल्पेश ठाकोर ने शिविर में जाने से इनकार कर दिया है. एक और विधायक ने इस शिविर में जाने से मना कर दिया है. एक उम्मीदवार को जीतने के लिए 50% वोट यानी कि 88 विधायकों का मत चाहिए.

Leave A Reply

Your email address will not be published.