राज्यसभा उपचुनाव: यूपी से सुधांशु त्रिवेदी तो बिहार से सतीश दुबे बीजेपी के उम्मीदवार घोषित

सुधांशु त्रिवेदी बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं और अक्सर उन्हें समाचार चैनलों पर डीबेट में देखा जाता है. वहीं सतीश दुबे बिहार से पार्टी के पूर्व सांसद हैं. इस बार पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था.

0 1,000,095

नई दिल्ली: बीजेपी ने यूपी और बिहार में होने वाले राज्यसभा उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. यूपी के लिए सुधांशु त्रिवेदी का नाम फाइनल किया गया है, वहीं बिहार से सतीश दुबे को उम्मीदवार बनाया गया है. पार्टी की ओर से जारी किए गए प्रेस रिलीज में इस बात की जानकारी दी गई है.

 

सुधांशु त्रिवेदी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं और उन्हें अक्सर समचार चैनलों पर पार्टी का रुख रखते हुए देखा जाता है. वहीं सतीश दुबे बिहार से पार्टी के पूर्व सांसद हैं. साल 2014 में उन्होंने वाल्मिकी नगर सीट से लोकसभा का चुनाव जीता था. इस बार एनडीए में सीट बंटवार के तहत ये सीट जेडीयू के खाते में चली गई थी . सतीश दुबे को कहीं और से बीजेपी ने टिकट नहीं दिया था. यूपी की एक लोकसभा सीट अरुण जेटली के निधन के बाद खाली हुई है. वहीं राम जेठमलानी के निधन के बाद बिहार की एक राज्यसभा सीट खाली हुई है.

 

 

बीजेपी को उम्मीद है कि उसे इन सीटों पर जीतने में कोई परेशानी नहीं होगी. यूपी में बीजेपी के पास बहुमत है. वहीं बिहार में भी वह जेडीयू और एलजेपी के समर्थन के साथ सरकार में शामिल है. बता दें कि यूपी में राज्यसभा की कुल 31 सीटे हैं. वहीं बिहार में राज्यसभा की 16 सीटे हैं. मौजूदा समय में यूपी से राज्य सभा में बीजेपी के 13 सांसद हैं. वहीं बिहार से राज्य सभा में बीजेपी के कुल तीन सांसद हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.