युद्ध में हताहत हुए सैनिकों के परिवारों को सहारा, 2 लाख से बढ़ाकर 8 लाख की गई आर्थिक मदद

अभी युद्ध में शहीद होने वालों और 60 प्रतिशत या उससे अधिक अपंगता झेलने वालों के अलावा कई अन्य श्रेणी के तहत आने वाले सैनिकों को दो लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जाती है.

0 1,000,123

नई दिल्ली: युद्ध में हताहत हुए सैनिकों के परिवारों को केंद्र सरकार की ओर से बड़ा सहारा मिला है. सैनिकों के परिवारों को आर्थिक मदद के तौर पर अब दो लाख रुपए की जगह 8 लाख रुपए दिए जाएंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सेना की दीर्घलंबित मांग स्वीकार करते हुए हताहत हुए सैनिकों के परिवारों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता के प्रस्ताव को सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी है.

एबीसीडब्ल्यूएफ के तहत दिया जाएगा आर्थिक सहयोग

 

अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि यह आर्थिक सहयोग युद्ध के हताहतों के लिए बनाए गए सैनिक कल्याण निधि (एबीसीडब्ल्यूएफ) के तहत दिया जाएगा. अभी युद्ध में शहीद होने वालों और 60 प्रतिशत या उससे अधिक अपंगता झेलने वालों के अलावा कई अन्य श्रेणी के तहत आने वाले सैनिकों को दो लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जाती है.

 

पेंशन, बीमा, सेना कल्याण निधि के अलावा दी जाती है ेये राशि 

 

यह मदद पेंशन, सेना की सामूहिक बीमा, सेना कल्याण निधि और अनुग्रह राशि के अलावा दी जाती है. रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया, “रक्षा मंत्री ने युद्ध हताहतों की सभी श्रेणी के परिवारों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता दो लाख रुपये से बढ़ाकर आठ लाख रुपये करने को सैद्धांतिक स्वीकृति दी.”

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.