गहलोत का पायलट पर बड़ा हमला:मुख्यमंत्री बोले- हम जानते थे कि पायलट निकम्मा है; नकारा है, कुछ काम नहीं कर रहा, खाली लोगों को लड़वा रहा है

गहलोत ने कहा- 7 साल से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बदलने की मांग नहीं उठी, किसी ने पायलट के खिलाफ एक शब्द नहीं बोला 'पायलट ने गुड़गांव में विधायको को बंधक बना रखे, वे लोग नाई और वेटर से फोन लेकर बात कर रहे और रो रहे हैं'

0 989,987

राजस्थान की सियासी उठापटक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है। गहलोत ने विधायकों की खरीद-फरोख्त के लिए पायलट को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि सचिन पायलट ने बहुत गंदा खेल खेला है। पायलट पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी को पूरा विश्वास था, लेकिन खरे नहीं उतरे। उन्हें (पायलट) कम उम्र में केंद्रीय मंत्री बनाया गया। राजस्थान में उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया। उपमुख्यमंत्री का पद था। इतनी कम उम्र में ही उन्हें ऊचाइयों पर पहुंचा दिया।

गहलोत ने कहा कि 7 साल से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बदलने की मांग नहीं उठी। किसी ने पायलट के खिलाफ एक शब्द नहीं बोला। एक छोटी खबर भी नहीं पढ़ी होगी कि किसी ने कि पायलट साहब को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के पद से हटाना चाहिए। हम जानते थे कि वो निकम्मा है, नकारा है, कुछ काम नहीं कर रहा है। खाली लोगों को लड़वा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.