राजस्थान / चोरी के शक में दो दलित युवकों को बांधकर पीटा, गुप्तांग में पेट्रोल डाला; वीडियो वायरल होने पर 5 गिरफ्तार

घटना 16 फरवरी को नागौर जिले के पांचौड़ी इलाके की, 7 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज राहुल गांधी ने कहा कि यह बहुत भयावह और कुत्सित, पीड़ितों को मिले न्याय नागौर सांसद बेनीवाल ने घटना की निंदा की, दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग

नागौर (राजस्थान). चोरी के आरोप में दो चचेरे भाइयों को बर्बर तरीके से पीटने और गुप्तांग में पेट्रोल डालने का वीडियो सामने आया है। मामला 16 फरवरी का नागौर जिले के पांचौड़ी इलाके का है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पीड़ित युवक से संपर्क करके बुधवार को सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनमें से पांच को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो की तलाश जारी है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस घटना को बहुत भयावह बताया है।

काउंटर से चोरी का आरोप लगाकर पीटा

पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 16 फरवरी को चचेरे भाई के साथ बाइक की सर्विस करवाने के लिए करणु गांव में एजेंसी पर गया था। वहां भीव सिंह समेत कई अन्य युवकों ने उस पर काउंटर से चोरी करने का आरोप लगाया। जब उसने मना किया तो वह युवक उसे एजेंसी के पीछे ले गए। वहां बेल्ट और लात-घूसों से उसकी बुरी तरह से पिटाई की। इसके बाद आरोपियों ने पेचकस पर पेट्रोल से भरा कपड़ा लपेट उसके गुप्तांग में डाला। इससे उसे गहरी चोट आई। आरोपियों ने चचेरे भाई के साथ भी मारपीट की।

अस्पताल में कराया गया भर्ती

करीब डेढ़ घंटे तक मारपीट करने के बाद आरोपियों ने पीड़ित के दो पड़ोसी युवकों को फोनकर बताया कि दोनों को आकर ले जाओ। इसके बाद पीड़ित का बड़ा भाई एजेंसी पहुंचा और दोनों को जख्मी हालत में लाकर अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपी हड़मान, रघुवीर, आईदान, छैल एवं रहमतुल्ला को गिरफ्तार कर लिया है। यह सभी पांचौड़ी इलाके के ही रहने वाले हैं।

राहुल ने कहा त्वरित एक्शन ले राज्य सरकार

दलित युवकों के साथ हुए इस क्रूरतापूर्ण व्यवहार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बहुत भयावह करार दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वीडियो से जाहिर हो रहा है कि दो दलित युवकों के साथ क्रूरतापूर्वक अत्याचार किया जा रहा है। यह बहुत भयावह और कुत्सित है। मैं राज्य सरकार से आग्रह करता हूं कि इस मामले में तंवरित एक्शन लेते हुए पीड़ित युवकों को न्याय दिलाए।

Image result for beaten-for-theft-in-nagaur-rajasthan

घटना मानवता को शर्मसार करने वाली : सांसद बेनीवाल
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने दलित युवकों के साथ मारपीट की घटना को मानवता को शर्मसार करने वाली बताया है। सांसद ने मामले में अजमेर रेंज आईजी संजीव नार्जरी से फोन पर बात की और दोषियों को तत्काल गिरफ्तार की मांग की। उन्होंने कहा कि इस तरह किसी पर पेट्रोल डालकर पिटाई करना दुर्भाग्यपूर्ण घटना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.