वॉक–इन–इंटरव्यू का शेड्यूल:
- टीजीटी & पीजीटी के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि और समय – 13 मार्च 2020 को सुबह30 बजे से 11.00 बजे तक
- प्राथमिक अध्यापक के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि और समय – 14 मार्च 2020 को सुबह30 बजे से 11.00 बजे तक
वॉक–इन–इंटरव्यू का स्थान सभी पदों के लिए: प्रधान कार्यालय, पश्चिम मध्य रेलवे, सीनियर सेकेंडरी स्कूल, इटारसी, एमपी
रिक्तियों की कुल संख्या – 13 पद
पदों का विवरण
प्राथमिक अध्यापक – 06 पद
प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक (टीजीटी) – 03 पद
- अंग्रेजी – 01 पद
- गणित – 01 पद
- विज्ञान – 01 पद
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (पीजीटी) – 04 पद
- हिंदी– 01 पद
- फिजिक्स– 01 पद
- बायोलोजी– 01 पद
- केमेस्ट्री– 01 पद
पात्रता मापदंड
शैक्षिक योग्यता :
- प्राथमिक अध्यापक – न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12वीं पास + D.El.Ed या न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12वीं पास + El.Ed. या स्नातक + B.Ed या न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12वीं पास + B.Ed (स्पेशल एजुकेशन) इसके साथ सीटीईटी/ एसटेट पास
- प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक (टीजीटी) के लिए –टीचिंग विषय में स्नातक + बी.एड. तथा इसके साथ सीटीईटी/ एसटेट पास
- पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (पीजीटी) – टीचिंग विषय में परास्नातक+ बी.एड.
आयु सीमा: सभी पदों के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 65 वर्ष
वेतनमान :
- प्राथमिक अध्यापक के लिए –रू. 21,250/-
- प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक (टीजीटी) के लिए – रू. 26,250/-
- पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) के लिए – रू. 27,500/-
चयन प्रक्रिया: केवल साक्षात्कार के द्वारा चयन किया जायेगा.
आवेदन कैसे करें?
अभ्यर्थियों को वॉक-इन-इंटरव्यू के पहले कार्यालय में सभी मूल प्रमाणपत्रों के साथ लेकर निर्धारित समय पर पहुंचकर रजिस्ट्रेशन करवाएं. उसके बाद वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हों. वॉक-इन-इंटरव्यू के समय निर्धारित फ़ॉर्मेट में आवेदन फॉर्म भरकर तथा सभी शैक्षिक अभिलेखों के साथ भरकर पहुंचे.