बीजेपी सरकार कुछ निर्माण नहीं कर सकती, सिर्फ नष्ट कर सकती है- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार देश में कुछ निर्माण नहीं कर सकती, वह सिर्फ दशकों की कड़ी मेहनत से बनी संस्थाओं को नष्ट कर सकती है. इससे पहले रणदीप सुरजेवाला ने दावा किया कि उद्योगपतियों के आगाह करने के बावजूद यह सरकार 'विकास के बजाय विभाजन' में लगी हुई है.

0 900,582

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ऑटो क्षेत्र के संकट और आर्थिक विकास में आई सुस्ती संबंधी खबरों को लेकर शनिवार को आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार देश में कुछ निर्माण नहीं कर सकती, वह सिर्फ दशकों की कड़ी मेहनत से बनी संस्थाओं को नष्ट कर सकती है.

 

गांधी ने ट्वीट किया, ”बीजेपी सरकार कुछ निर्माण नहीं कर सकती. वह सिर्फ उन चीजों को नष्ट कर सकती है जो दशकों की कड़ी मेहनत और लगन से निर्मित हुई हैं.” इससे पहले पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने दावा किया कि देश के कुछ जानेमाने उद्योगपतियों के आगाह करने के बावजूद यह सरकार ‘विकास के बजाय विभाजन’ में लगी हुई है.

सुरजेवाला ने ट्वीट किया, “कार बिक्री में 15 से 48 फीसदी तक की गिरावट. 30 इस्पात कंपनियां बंद हुईं.” उन्होंने दावा किया, “औद्योगिक क्षेत्र के प्रमुख नाम राहुल बजाज, आदि गोदरेज, नारायणमूर्ति ने सामाजिक वैमनस्य, घृणा अपराध और मंदी को लेकर आगाह किया.” सुरजेवाला ने कहा, ”फिर भी मोदी सरकार ‘रोजगार के बजाय तिरस्कार’ और ‘विकास के बजाय विभाजन’ पर ध्यान लगाए हुए है. यह न्यू इंडिया है.”

Leave A Reply

Your email address will not be published.