राहुल बोले- जिस इकोनॉमी को UPA ने 15 साल में बनाया, उसे खत्म कर दिया

राहुल गांधी ने कहा कि नफरत से नौकरी नहीं पैदा होती है. सोचिए स्थिति कितनी हास्यास्पद है, वित्त मंत्री से प्याज की कीमतों के बारे में पूछा जाता है तो वो कहती हैं कि मैं प्याज-लहसुन नहीं खाती.

0 999,041
  • राहुल गांधी ने पीएम मोदी और वित्त मंत्री को घेरा
  • राहुल अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के दौरे पर हैं

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के चार दिवसीय दौरे पर हैं. गुरुवार को उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. यूडीएफ के एक कार्यक्रम में बोलते राहुल गांधी ने कहा कि आज अर्थव्यवस्था की स्थिति के बारे में हर कोई जानता है.

उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था को यूपीए सरकार ने 10 से 15 सालों में मजबूत बनाया था, लेकिन अब वो खत्म हो गया है. आर्थिक विकास दर 9% से 4% पर आ गई है. ये उन लोगों की वजह से हुआ है, जो सत्ता में है. प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के चलते यह स्थिति बनी है.

नफरत से नौकरी नहीं पैदा होती

राहुल गांधी ने कहा कि नफरत से नौकरी नहीं पैदा होती और इससे देश की अर्थव्यवस्था भी नहीं सुधर सकती. सोचिए स्थिति कितनी हास्यास्पद है, वित्त मंत्री से प्याज की कीमतों के बारे में पूछा जाता है तो वो कहती हैं कि मैं प्याज-लहसुन नहीं खाती. ये सिर्फ अहंकार से भरा जवाब है.

यूपीए ने सक्षम लोगों पर विश्वास किया

राहुल गांधी ने कहा कि वित्त मंत्री इसलिए नहीं होता है कि वो ये बताए कि वो क्या खाता है? दरअसल, वित्त मंत्री को पता ही नहीं है कि देश में क्या चल रहा है. वो अक्षम हैं. राहुल ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए यूपीए सरकार ने सक्षम लोगों पर विश्वास किया था.

राहुल गांधी बोले- बीजेपी ने जो मुकदमे दर्ज कराए, वो मेरे लिए ‘पदक’ हैं

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

पीएम से कोई एक सवाल नहीं पूछ सकता

राहुल गांधी ने कहा कि लोग मनमोहन सिंह को पसंद करते हैं क्योंकि यूपीए सरकार आरबीआई और भारत के लोगों की बात सुनती थी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के पास एक वित्त मंत्री हैं, जिन्हें अर्थव्यवस्था के बारे में कोई जानकारी नहीं है. किसी को भी पीएम से एक भी सवाल पूछने की अनुमति नहीं है.

गलती स्वीकर करनी चाहिए

राहुल ने कहा कि यदि सरकार समझना चाहती है तो दुकानदार या मैन्यूफेक्चरिंग पर्सन से बात करे. साथ ही गलती स्वीकार करने के लिए विनम्रता होनी चाहिए. अगर नफरत ही रहा तो अर्थव्यवस्था गिरती रहेगी और बेरोजगारी बढ़ेगी. यह देश केवल प्रेम और स्नेह से चलाया जा सकता है. वही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को अपने खिलाफ दर्ज हो रहे मामलों को लेकर भाजपा पर तंज किया। राहुल ने कहा कि भाजपा मेरे खिलाफ देशभर में केस दर्ज करवा रही है, 15-16 मामले हैं। उन्होंने कहा कि केस दर्ज करवाने से मैं पीछे हटने वाला नहीं। वे बोले- आप सैनिकों को देखेंगे, तो उनके सीने पर बहुत सारे पदक होते हैं। भाजपा जो केस दर्ज करवा रही है, वह भी मेरे लिए तमगे की तरह हैं।

Image result for राहुल ने केरल के वायनाड और कोझिकोड में सभा की

राहुल ने वायनाड और कोझिकोड़ में सभाएं कीं। कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के सम्मेलन में उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ मेरी वैचारिक लड़ाई है।

‘मोदी और शाह कल्पना करते रहते हैं’

इससे पहले कोझिकोड में राहुल ने देश की अर्थव्यवस्था को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दोनों नेता अपनी ही दुनिया में रहते हैं और कल्पना करते रहते हैं। बाहरी दुनिया से उनका कोई संपर्क नहीं है। यही कारण है कि देश इतनी परेशानी में है।

‘नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध करेंगे’

उन्होंने कहा, “कांग्रेस पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आने वाले गैर मुस्लिम शरणार्थियों को नागरिकता देने से संबंधित विधेयक का संसद में विरोध करेगी। हम किसी भी तरह के भेदभाव के खिलाफ हैं। हम भारतीयों के साथ भेदभाव नहीं होने देंगे। भारत सभी धर्म, संस्कृति और समुदाय का देश है।”

केंद्रीय कैबिनेट से नागरिकता संशोधन विधेयक, 2019 को मंजूरी मिल चुकी है और सरकार इसे 9 दिसंबर को संसद में पेश करेगी। इस बिल के जरिए अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान के गैर-मुस्लिमों (हिंदुओं, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई) को भारतीय नागरिकता देने में आसानी होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.