कश्मीर पर राहुल गांधी ने पाक को लताड़ा, कहा- सरकार से कई मुद्दों पर असहमत लेकिन बाहरी दखल की जगह नहीं
पाकिस्तान ने हाल ही में कश्मीर को लेकर संयुक्त राष्ट्र को लिखी है. इस चिट्ठी में पाकिस्तान ने राहुल गांधी के ट्वीट का जिक्र करते हुए कश्मीर में आम नागरिकों पर हिंसा की बात कही थी.
नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है और इसमें किसी दूसरे देश के दखल की जरूरत नहीं है. इसके साथ ही राहुल गांधी ने पाकिस्तान को आतंकवाद का प्रमुख समर्थक बताया है.
राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, ”मैं इस सरकार से कई मुद्दों पर असहमत हूं. लेकिन मैं यह बिल्कुल स्पष्ट कर दूं कि कश्मीर भारत का आंतरिक मुद्दा है और इसमें पाकिस्तान या किसी दूसरे देश के दखल की कोई जगह नहीं है.
Pak writes to @UN again on #Kashmir Quotes @RahulGandhi 'violence acknowledged by Rahul Gandhi who has noted people dying there', also includes Tweets by @MehboobaMufti @ABPNews pic.twitter.com/EIXogdVXjo
— Ashish/Aashu (ABP News) (@AshishSinghLIVE) August 27, 2019
राहुल गांधी ने अगले ट्वीट में लिखा, ”जम्मू-कश्मीर में हिंसा हुई है. हिंसा है क्योंकि यह पाकिस्तान द्वारा उकसायी और समर्थित है जिसे दुनिया भर में आतंकवाद का प्रमुख समर्थक माना जाता है.”
बता दें कि राहुल गांधी का यह ट्वीट पाकिस्तान को जवाब माना जा रहा है. पाकिस्तान ने हाल ही में कश्मीर को लेकर संयुक्त राष्ट्र को एक चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में पाकिस्तान ने राहुल गांधी के ट्वीट का जिक्र करते हुए कश्मीर में आम नागरिकों पर हिंसा की बात कही थी. चिट्ठी में पाकिस्तान ने महबूबा मुफ्ती के ट्वीट को भी शामिल किया है.
जम्मू-कश्मीर पर राहुल के बयान पर बोले इमरान के मंत्री- कन्फ्यूज हैं राहुल
जम्मू-कश्मीर के मसले पर पाकिस्तान ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान को हथियार बनाया है. कांग्रेस की ओर से इसपर सफाई भी पेश की गई है, साथ ही राहुल गांधी ने भी जम्मू-कश्मीर के मसले को भारत का आंतरिक मामला बताया है और पाकिस्तान को खरी-खोटी सुनाई है. राहुल के इस बयान पाकिस्तान सरकार में मंत्री फवाद चौधरी ने भी ट्वीट किया है, उन्होंने लिखा कि राहुल गांधी कन्फ्यूज़ हैं.
राहुल गांधी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए पाकिस्तान के मंत्री ने लिखा कि आपकी राजनीति की सबसे बड़ी दिक्कत है कि आप कन्फ्यूज़ हैं, सच्चाई के करीब आइए और अपने ग्रेट ग्रेट ग्रैंडफादर की तरह खड़े होइए जो भारत में सेक्युलरिज्म के सिंबल थे.’
फवाद चौधरी ने इसी ट्वीट में फैज़ अहमद फैज़ का एक शेर भी लिखा. चौधरी ने फैज़ का जो शेर लिखा, वो ये है..
‘’ये दाग़ दाग़ उजाला ये शब-गज़ीदा सहर
वो इंतिज़ार था जिस का ये वो सहर तो नहीं’’.
Biggest problem of your politics is Confusion, take a stance closer to reality, stand tall like your great great grandfather who is a symbol of Indian Secularism and liberal thinking , “ye daaġh daaġh ujālā ye shab-gazīda sahar
vo intizār thā jis kā ye vo sahar to nahīñ”.. https://t.co/ufP518Ep83— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) August 28, 2019
गौरतलब है कि फवाद चौधरी अक्सर ट्विटर के जरिए भारत के खिलाफ बयान जारी करते रहते हैं. कश्मीर मसले पर पाकिस्तान सरकार का आधिकारिक बयान भी फवाद चौधरी ही देते आए हैं.
आपको बता दें कि पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र में जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकारों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए भारत के खिलाफ शिकायत की है. इस शिकायत में पाकिस्तान ने राहुल गांधी के बयान का जिक्र किया है, इसी पर उनपर निशाना साधा जा रहा है.
इसी के बाद राहुल गांधी ने बुधवार सुबह एक ट्वीट किया और लिखा कि जम्मू-कश्मीर के मसले पर जो फैसला है वह भारत का आंतरिक मसला है और पाकिस्तान या किसी अन्य देश को इसमें दखल नहीं देना चाहिए. राहुल ने लिखा कि कश्मीर में जो हिंसा हो रही है वह पाकिस्तान प्रायोजित है.