राफेल नडाल ने जीता 19वां ग्रैंड स्लैम, फेडरर की बराबरी से अब एक खिताब दूर
वर्ल्ड नंबर-2 राफेल नडाल ने यूएस ओपन के फाइनल में रूस के डैनिल मेडवेडेव की चुनौती ध्वस्त की.
न्यूयॉर्क। स्पेन के स्टार राफेल नडाल ने साल का चौथा और आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन का सिंगल्स खिताब जीत लिया है. वर्ल्ड नंबर-2 नडाल ने फाइनल में रूस के डैनिल मेडवेडेव की चुनौती ध्वस्त की. नडाल ने वर्ल्ड नंबर-5 मेडवेडेव को 4 घंटे 49 मिनट तक चले मैराथन मुकाबले में 7-5, 6-3, 5-7, 4-6, 6-4 से मात दी. पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे 23 साल के मेडवेडेव का खिताब जीतने का सपना अधूरा रहा गया.
🏆🏆🏆🏆@RafaelNadal | #USOpen pic.twitter.com/uWbUqigwFl
— US Open Tennis (@usopen) September 9, 2019
इसके साथ ही 33 साल के नडाल ने 19वां ग्रैंड स्लैम सिंगल्स टाइटल अपने नाम किया. नडाल अब अपने महान प्रतिद्वंद्वी 38 साल के रोजर फेडरर से महज 1 मेजर खिताब पीछे हैं. नडाल ने चौथी बार यूएस ओपन पर कब्जा किया है. इससे पहले उन्होंने 2017 में अमेरिकी ओपन में खिताबी जीत हासिल की थी.
One title closer… 🏆@RafaelNadal | #USOpen pic.twitter.com/HwtAuVMoC5
— US Open Tennis (@usopen) September 9, 2019
सबसे ज्यादा मेंस सिंगल्स ग्रैंड स्लैम टॉप-4 (ऑल टाइम)
1. रोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड) 20 (ऑस्ट्रेलियन-6, फ्रेंच-1, विंबलडन-8, यूएस-5)
2. राफेल नडाल (स्पेन) 19 (ऑस्ट्रेलियन-1, फ्रेंच-12, विंबलडन-2, यूएस-4)
3. नोवाक जोकोविच (सर्बिया ) 16 (ऑस्ट्रेलियन-7, फ्रेंच-1, विंबलडन-5, यूएस-3)
4. पीट सैम्प्रास (अमेरिका) 14 (ऑस्ट्रेलियन-2, फ्रेंच-0, विंबलडन-7, यूएस-5)
One title closer… 🏆@RafaelNadal | #USOpen pic.twitter.com/HwtAuVMoC5
— US Open Tennis (@usopen) September 9, 2019
मडेवेडे मौजूदा सीजन में जबर्दस्त फॉर्म में दिखे, उन्होंने वॉशिंगटन ओपन, कनाडा ओपन, सिनसिनाटी मास्टर्स के बाद यूएस ओपन के फाइनल में जगह बनाई थी.
THIS is what it means ❤@RafaelNadal | #USOpen pic.twitter.com/EIhwpzXaVq
— US Open Tennis (@usopen) September 9, 2019
लेकिन पहली बार ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचे मेडवेडेव पर नडाल का अनुभव भारी पड़ा. इससे पहले कनाडा ओपन के फाइनल में भी उन्हें नडाल ने हराया था.