क्विक रिएक्शन मिसाइल का हुआ परीक्षण, जमीन से हवा में 30 किलोमीटर तक कर सकती है मार

ऑल-वेदर और ऑल-टेरेन मिसाइल को एक ट्रक पर लगाया जा सकता है और एक कनस्तर में रखा जा सकता है.

0 922,353

 

नई दिल्ली: भारत ने रविवार को ओडिशा में चांदीपुर स्थित परीक्षण रेंज से ऑल-वेदर और ऑल-टेरेन क्विक रिएक्शन सरफेस-टू-एयर मिसाइल (QRSAM) का परीक्षण किया गया. इस अत्याधुनिक मिसाइल को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने भारत की सेना के लिए विकसित किया है. डीआरडीओ के सूत्रों ने बताया कि  एयर डिफेंस सिस्टम, QRSAM का परीक्षण सुबह 11.05 बजे एक ट्रक-आधारित लॉन्च यूनिट से किया गया.

 

सूत्र ने बताया कि ऑल-वेदर और ऑल-टेरेन मिसाइल  को एक ट्रक पर लगाया जा सकता है और एक कनस्तर में रखा जा सकता है. साथ ही यह इलेक्ट्रॉनिक काउंटर सिस्टम से लैस है, जिससे यह एयरक्राफ्ट रडार के जैमर के खिलाफ भी जाकर मार कर सकती है.  सूत्रों ने कहा कि QRSAM ठोस-ईंधन प्रणोदक का उपयोग करता है और इसकी रेंज 25-30 किमी है.

बता दें  QSRAM का पहला परीक्षण 4 जून, 2017 को हुआ था. इसके बाद 26 फरवरी, 2019 को एक ही दिन सफलतापूर्वक दो राउंड के ट्रायल किए गए. दो मिसाइलों का परीक्षण विभिन्न ऊंचाई और स्थितियों के लिए किया गया था. सूत्रों ने कहा कि परीक्षण उड़ानों ने अपने वायुगतिकी, प्रणोदन, संरचनात्मक प्रदर्शन और उच्च पैंतरेबाज़ी क्षमताओं का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.