चीन में बड़ा हादसा, कोरोना वायरस से पीड़ित 70 मरीजों से भरी इमारत ढही, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
चीन के फुजियान प्रांत में शनिवार को एक बहुमंजिला होटल ढह गया. सिनजिया होटल के ढहने की यह घटना शाम करीब साढ़े सात बजे की बताई जा रही है.
चीन के फुजियान प्रांत से शनिवार को एक बड़े हादसे की खबर सामने आई. चीन की आधिकारिक मीडिया के मुताबिक कुआनजो शहर में स्थित सिनजिया होटल शनिवार को ढह गया. इस घटना में 70 लोग मलबे में दबे हुए बताए जा रहे हैं.
#突发 刚刚泉州南环路欣佳酒店倒塌,伤亡情况不明,据消息说为指定隔离酒店。躲得过病毒也躲不过豆腐渣工程。档锅总有一种死法安排你。 pic.twitter.com/Ys60THDoXD
— 默默 (@zixinho17) March 7, 2020
जानकारी के मुताबिक 80 कमरों के इस होटल में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों का इलाज चल रहा था. घटना के बाद बड़े स्तर पर रेस्कयू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. रेस्क्यू में 23 लोगों को मलबे से बाहर निकाल लिया गया है लेकिन 70 लोग अभी भी फंसे बताए जा रहे हैं.
स्थानीय समय के मुताबिक यह घटना शाम करीब साढ़े सात बजे की बताई जा रही है. मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और मलबा हटाने के साथ-साथ उसमें दबे लोगों को सकुशल बाहर निकालने की कोशिश लगातार जारी है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में नारंगी रंग के कपड़े पहने बचावकर्मियों का दल मलबे के ढेर पर चढ़ते दिखाई दे रहा है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि इमारत गिरने से पहले कितनी ऊंची थी और उसमें कुल कितनी मंजिलें थीं.
चीन के आधिकारिक मीडिया के मुताबिक 80 कमरों का यह होटल जून 2018 में खोला गया था और इसे कोरोना वायरस के प्रकोप का शिकार हुए लोगों का इलाज करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था.
फुजियान प्रांत की सरकार द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक प्रांत में कोरोना के कुल 296 मरीज थे और 10819 संदिग्ध मरीजों को ऑब्जर्वेशन पर रखा गया था.