मुजफ्फरपुर से सिलीगुड़ी जा रही बस में टक्‍कर के बाद लगी भीषण आग, 7 लोगों की मौत, कई घायल

डिवाइडर से टकराने के कारण बस में आग लग गई. इस हादसे में बस पूरी तरह जलकर राख हो गई. डीएम और एसपी ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है.

0 911,240

मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर से सिलीगुड़ी जा रही बस में पूर्णिया में आग लगने से करीब दो दर्जन लोग झुलस गए. घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार, पूर्णिया बस  स्टैंड के पास डिवाइडर से टकराने के कारण बस में आग लग गई. दुर्घटना के वक्‍त बस में 45 लोग सवार थे. इनमें से सात लोगों की झुलसने से मौत हो गई. इसके अलावा 20 से 25 यात्री घायल हैं. घायलों का सदर अस्पताल (पूर्णिया) में इलाज चल रहा है।

Image result for मुजफ्फरपुर से सिलीगुड़ी जा रही बस में टक्‍कर के बाद लगी भीषण आग, 7 लोगों की मौत,

घटना सहायक खजांची थाना के बस स्टैंड के पास की है. जानकारी के मुताबिक डिवाइडर से टकराने के कारण हुए हादसे में बस पूरी तरह जलकर राख हो गई. न्याय ट्रैवल्स की बस मुजफ्फरपुर से सिलीगुड़ी जा रही थी.

मौके पर पहुंचे डीएम और एसपी

मामले की जानकारी मिलते ही एसपी विशाल शर्मा मौके पर पहुंच कर दुर्घटना के कारणों की जांच में जुट गए. इससे पहले डीएम और एसपी ने एक व्यक्ति के मरने और अन्‍य कई लोगों के झुलसने की बात कही थी. बस में करीब 40 से 50 लोग सवार थे. बताया जाता है कि दुर्घटना के बाद कई लोग शीशा तोड़कर बस से बाहर निकले. एसपी विशाल शर्मा ने कहा कि अब तक एक महिला का शव मिला है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.