चंडीगढ़, जेनएनएन। पंजाब में जहरीली शराब के मामले में पूरा विपक्ष प्रदेश की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार के खिलाफ लामबंद हो गया है। विपक्ष द्वारा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे की मांग की जा रही है। आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को कैप्टन सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। आप नेताओं ने सीएम आवास के बाहर धरना देने की योजना बनाई थी। इस दौरान धरना देने जा रहे आप नेताओं सांसद भगवंत मान, नेता प्रतिपक्ष हरपाल चीमा सहित अन्य नेताओं व विधायकों को पुलिस ने सीएम आवास के कुछ दूरी पर ही हिरासत में ले लिया।
नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने साढ़े तीन साल के कार्यकाल में घपले-घोटाले और हर बड़े मामले में पर्दा डालने के अलावा कुछ नहीं किया। बेअदबी मामला हो या बहबल कलां-कोटकपूरा गोली कांड, मुख्यमंत्री ने सिर्फ स्पेशल जांच टीम (सिट) गठित कर पल्ला झाड़ लिया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को स्पष्ट करना चाहिए कि अब तक किस मामले या घोटाले की जांच पूरी होने के बाद दोषियों की सजा यकीनी बनाई गई है। चीमा ने अरविंद केजरीवाल द्वारा जहरीली शराब के मामले में सीबीआइ जांच की मांग पर कैप्टन द्वारा की गई टिप्पणी पर आपत्ति भी जताई।
विपक्ष हुआ लामबंद, भाजपा ने मांगा कैप्टन का इस्तीफा
शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने आरोप लगाया है कि अवैध शराब की जड़ें मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़ी हुई हैं। इसलिए मामले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज या सीबीआइ से करवाना जरूरी है। मामले के तार कांग्रेस के विधायकों के साथ जुड़े हैं तो ऐसे में पंजाब पुलिस निष्पक्ष जांच नहीं कर सकती है।
उन्होंने सवाल किया कि सरकार का बचाव करने वाले कैबिनेट मंत्री तब कहां थे जब अवैध शराब की फैक्ट्रियां पकड़ी गईं। राजपुरा और खन्ना में पकड़ी गई नकली शराब फैक्ट्री, लुधियाना में पकड़ी गई पैङ्क्षकग फैक्ट्री और माझा में जहरीली शराब के मामले में कांग्रेस के विधायकों का ही नाम आ रहा है।
मायावती ने ट्वीट कर कहा, पंजाब में बंद करवाया जाए अवैध शराब का धंधा
रविवार को जहां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी। वहीं अब उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट कि पंजाब में अवैध शराब के काले धंधे को तुरंत बंद कराना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी ने भी कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे की मांग की है। भाजपा के महामंत्री जीवन गुप्ता ने कहा कि कैप्टन को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।
इसी बीच अब सवाल उट रहा है कि आखिर पंजाब के तीन जिलों में जहरीली शराब से मौतों के लिए आखिर जिम्मेदार कौन है? यह पता लगाने लिए भले ही राज्य सरकार ने न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हों, लेकिन मृतकों के परिवार के लोगों को न तो इंसाफ की उम्मीद है और न ही मुआवजा मिलने की संभावना। क्षेत्र में शराब माफिया की दहशत के चलते मृतकों के परिवार के लोग अपनी जुबान खोलने के लिए तैयार नहीं हैं। यही कारण है कि जहरीली शराब से मरने वाले 50 से अधिक लोगों का उनके स्वजन पोस्टमार्टम ही नहीं करवाया गया। वहीं, कुछ ऐसे लोग भी हैं जो खुद इस धंधे में शामिल हैं। उन्हें अपनी पोल खुलने का डर है।
कुछ माफिया के डर के मारे जुबां नहीं खोलते तो कुछ घर में खुद बनाते थे शराब
गांव पंडोरी गोला से जहरीली शराब गांव-गांव तक पहुंचाई गई। गांव मल्लमोहरी व पंडोरी गोला में दो ऐसे परिवार हैं, जिसके पिता और पुत्र की चिता एक साथ जली। जांच के आदेश के अलावा सरकार ने जहरीली शराब पीकर मरने वालों के परिवारों को पहले एक लाख व फिर दो लाख का मुआवजा देने की घोषणा की थी। कुल मिलाकर जिले में 94 लोगों की जहरीली शराब से मौत हो गई थी।
सरकार की ओर से घोषित मुआवजा राशि लेना भी नहीं होगा आसान
मुआवजा राशि के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट की अहम भूमिका रहेगी। शराब माफिया की दहशत का नतीजा यह है कि 50 से अधिक परिवारों ने कानूनी झमेले से दूर रहते हुए मृतकों के पोस्टमार्टम नहीं करवाए। जिले में दो दिन में केवल 34 मृतकों के ही पोस्टमार्टम हुए हैं। सूत्रों के अनुसार ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि कानूनी कार्रवाई में यह बताया जाना था कि आखिर जहरीली शराब कहां से खरीदी गई।
गांव में सरेआम शराब बेची जा रही है। मौत का कारोबार करने वाले इन लोगों को पुलिस का भी खौफ नहीं है। इसलिए अधिकतर परिवारों ने कानूनी कार्रवाई से अपने हाथ खींच लिए। इन परिवारों को डर था कि पोस्टमार्टम के लिए बयान देने मौके अगर पूछा गया कि जहरीला जाम कहा से खरीदा था, तो शराब माफिया से साथ दुश्मनी पड़ सकती है। मेहनत मजदूरी करके 300-400 रुपये दिहाड़ी कमाने वाले यह लोग आर्थिक तौर पर इतने कमजोर हैं कि शराब माफिया का सामना करना इनके बस की बात नहीं।
पुलिस ने ब्लॉक कांग्रेस नेता को गिरफ्तार किया है। गांव पंडोरी गोला के ट्रांसपोर्टर सतनाम सिंह रंधावा का कहना है कि शराब माफिया के साथ दुश्मनी पाना गरीब वर्ग के लोगों की बस की बात नहीं।गांव पंडोरी गोला में जहरीली शराब से 11 मौतें हुई है, लेकिन शराब माफिया के डर कारण छह परिवारों ने मृतकों के पोस्टमार्टम ही नहीं करवाए।
छह माह तक लटकी रहती है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट
सरकारी अस्पतालों में होने वाले पोस्टमार्टम की रिपोर्ट खरड़ लैब से मंगवाई जाती है। शराब पीकर मरने वाले लोगों के विसरे जांच के लिए इसी लैब में भेजे जाने हैं। आम तौर पर शराब पीकर मरने वाले लोगों व धारा 174 की कार्रवाई में करवाए गए पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट चार से छह माह तक लटकी रहती है।
प्रशासन की टीम बना रही रिपोर्ट: एसडीएम
एसडीएम रजनीश अरोड़ा का कहना है कि जहरीली शराब से मरने वाले लोगों के परिवारों को सरकार दो-दो लाख का मुआवजा देगी।यह मुआवजा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही दिया जाना है या बिना रिपोर्ट के, इस बारे में अभी सरकार की ओर से दिशा-निर्देश जारी नहीं हुए। प्रशासन की टीम शराब पीकर मरने वालों की रिपोर्ट तैयार करेगी।
लोग बिना डरे शिकायत करें: एसएसपी
तरनतारन के एसएसपी ध्रुमन एच. निंबले का कहना है कि लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। वे खुलकर अवैध शराब के धंधे में शामिल लोगों के खिलाफ शिकायत करें। पुलिस कार्रवाई करेगी। शिकायत करने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा। जरूरत हुई तो सुरक्षा भी दी जाएगी।