पंजाब पुलिस के ASI ने दिखाई कमाल की बहादुरी, गैंगस्‍टर ने गोली मार दी फिर भी पीछा कर दबोचा

पंजाब पुलिस के एक एएसआइ ने कमाल की बहादुरी दिखाई। छापा मारने गए एएसआइ को गैंगस्‍टर ने गोली मार दी। घायल होने के बावजूद एएसआइ ने पीछा कर एक गैंगस्‍टर को दबोच लिया।

अमृतसर। अक्‍सर आलोचकों के निशाने पर रहने वाली पंजाब पुलिस के एक एएसआइ ने अपनी बहादुरी से सबका दिल जीत लिया। यहां एक मामले में जांच के लिए गए एएसआइ मलकीत सिंह को बाइक सवार गैगस्‍टरों ने गोली मार दी और भागने लगे। एएसआइ ने यह देखा तो खुद के घायल होने की परवाह किए बिना गैंगस्‍टरों का पीछा किया और एक को दबोच लिया। इसके बाद उसे थाने पहुंचाने के बाद वह अस्‍पताल पहुंचे। पकड़े गए गैगस्‍टर का संबंध आतंकियों और नशा तस्‍करों से बताया जाता है।

जानकारी के अनुसार एएसआइ मलकीत सिंह मोटरसाइकिल चोरी के एक मामले में जांच करने गए थे। इसी दौरान बाइक सवार गैैंगस्टरों ने उनको गोली मार दी। घायल एएसआइ ने बहादुरी दिखाते हुए उनमें से एक गैैंगस्टर को काबू कर लिया। दूसरा गैंगस्‍टर भागने मेें फरार हो गया। पकड़े गए गैंगस्टर की पहचान गांव भुच्चर के रछपाल सिंह उर्फ दौला रूप में हुई है। उसके खिलाफ हत्या, लूटपाट, हेरोइन, नशीले पदार्थों, अवैध असलाह की तस्‍करी के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उससे 30 बोर का पिस्टल व दो मैगजीन भी बरामद किए हैं।

थाना भिखीविंड प्रभारी इंस्पेक्टर गुरचरन सिंह ने मोटरसाइकिल चोरी होने के एक मामले की जांच एएसआइ मलकीत सिंह को सौंपी थी। एएसआइ मलकीत सिंह सोमवार को पंजाब होम गार्ड के जवान रंजीत सिंह को लेकर जांच के लिए रवाना हुए। रास्ते में बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवकों को एएसआइ मलकीत सिंह ने रुकने का इशारा किया।

उन्‍होंने बताया कि इस पर बाइक सवारों ने पिस्टल से गोलियां चलानी शुरू कर दीं। एक गोली एएसआइ की जांघ पर लगी। गोली लगने के बावजूद एएसआइ मलकीत सिंह ने गैैंगस्टर रछपाल सिंह उर्फ दौला भुच्चर को काबू कर लिया। इसके बाद मौके पर पहुंचे डीएसपी राजबीर सिंह और थाना प्रभारी गुरचरन सिंह ने घायल एएसआइ को निजी अस्पताल दाखिल करवाया।  एसएसपी ध्रुमन एच निंबाले ने अस्पताल पहुंचकर एएसआइ मलकीत सिंह का हालचाल पूछा और उनकी हौसला अफजाई की।

बहादुरी के लिए एएसआइ को सम्मानित करेंगे डीजीपी

मलकीत सिंह भिखीविंड के निजी अस्पताल में भती हैैं और खतरे से बाहर हैैं। मलकीत सिंह के साथ डीजीपी दिनकर गुप्ता ने मोबाइल पर बात की और उनकेजल्द ठीक होने की कामना की। इसके बाद डीजीपी ने एएसआइ मलकीत सिंह को सम्मानित करने की बात भी कही। 1994 में कांस्टेबल भर्ती हुए मलकीत सिंह को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के मद्देनजर इसी साल फरवरी में एएसआइ बनाया गया है।

गिरफ्तार गैंगस्‍टर रछपाल के आतंकियों व नशा तस्‍करों से संबंध

गैंगस्‍टर रछपाल के आतंकियों और नशा तस्‍करों केे साथ रिश्‍ते रहे हैं। वह हत्या, लूटपाट, हेरोइन व अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी, अवैध असलाह की बरामदगी के कई मामलों में वांछित है। उस पर अमृतसर, तरनतारन व मोहाली में आठ एफआइआर दर्ज हैैं। पुलिस ने उससे देसी सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल, दो मैगजीन, छह कारतूस और बुलेट मोटरसाइकिल (पीबी-10- जीजेड 6673) बरामद किए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.