पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने दिसंबर-2020 की परीक्षा को लेकर संशोधित डेटसीट जारी की

दसवीं जमात का पंजाबी ए विषय का टैस्ट 16 दिसंबर को, सामाजिक शिक्षा विषय का 19 दिसंबर को होने वाला टैस्ट 18 दिसंबर को और 23 दिसंबर को पंजाबी बी विषय का टैस्ट लिया जायेगा।

मोहाली शिक्षा विभाग की तरफ से वार्षिक परीक्षा को ध्यान में रखते 7 दिसंबर से प्राथमिक, अपर-प्राथमिक, सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी कक्षाओं के लिए सांझे तौर पर तैयार की गई डेटशीट अनुसार दिसंबर- 2020 के टैस्ट करवाए जा रहे हैं। इस संबंधी विभाग की तरफ से 25 नवंबर को जारी की डेटशीट में अब कुछ तबदीली की गई है।

इस सम्बन्धित जानकारी देते पंजाब राज्य शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि दफ्तर डायरेक्टर राज शिक्षा खोज और प्रशिक्षण परिषद की तरफ से जारी पत्र अनुसार पहले जारी की डेटशीट में तबदीली की गई है। उन्होंने बताया कि सुधारी हुई डेटशीट अनुसार कक्षा चौथी और पाँचवी जमात का 19 दिसंबर को लिया जाने वाला हिंदी विषय का टैस्ट अब 21 दिसंबर को लिया जायेगा। वही छेंवी जमात का 19 दिसंबर को लिया जाने वाला कंप्यूटर विषय का टैस्ट 18 दिसंबर को लिया जायेगा। सातवीं कक्षा का 8 दिसंबर को लिया जाने वाला विज्ञान विषय का टैस्ट 17 दिसंबर को लिया जायेगा। आठवीं जमात का 19 दिसंबर को होने वाला शारीरिक शिक्षा विषय का टैस्ट अब 18 दिसंबर को लिया जायेगा। नौवीं जमात का 14 दिसंबर को पंजाबी ए और 15 दिसंबर को पंजाबी बी विषय का टैस्ट लिया जायेगा और 8 दिसंबर को होने वाला सामाजिक शिक्षा विषय का टैस्ट अब 17 दिसंबर को लिया जायेगा।

दसवीं जमात का पंजाबी ए विषय का टैस्ट 16 दिसंबर को, सामाजिक शिक्षा विषय का 19 दिसंबर को होने वाला टैस्ट 18 दिसंबर को और 23 दिसंबर को पंजाबी बी विषय का टैस्ट लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि ग्यारहवीं जमात का 24 दिसंबर को होने वाला जौगरफी विषय का टैस्ट अब 17 दिसंबर को, 19 दिसंबर को होने वाला इक्नामिक्स विषय का टैस्ट 21 दिसंबर को और 8 दिसंबर को होने वाला पंजाबी जनरल विषय का टैस्ट अब 24 दिसंबर को लिया जायेगा। बारहवीं जमात के विद्यार्थियों का 19 दिसंबर को होने वाला बिज़नेस स्टड्डीज़ / फिजिक्स विषय का टैस्ट अब 21 दिसंबर को लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि बाकी डेटशीट और हिदायतें पहले जारी की गई डेटशीट अनुसार ही होंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.