पंजाब के संगरूर में मंगलवार को सड़क हादसे में पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। मारे गए लोगों की कार डीजल टैंकर से टकरा गई थी। टक्कर के बाद कार में आग लग गई। लोगों को निकलने का मौका नहीं मिला। कार भी जलकर राख हो गई।
जानकारी के मुताबिक, हादसा संगरूर-सुनाम रोड पर मंगलवार सुबह हुआ। कार में सवार पांचों लोग मोगा जिले के रहने वाले थे। सोमवार को वे मैरिज एनिवर्सरी फंक्शन में शामिल होने के लिए संगरूर के दिड़बा शहर गए थे। वहां से लौटने के दौरान उनकी कार डीजल टैंकर से टकरा गई। टक्कर के बाद डीजल टैंकर फट गया, जिससे कार में आग लग गई।
गलत दिशा से आ रही थी कार, कैंटर को टक्कर मारी
हादसा सोमवार मध्यरात्रि हुई। बताया जाता है कि कार पटियाला की तरफ से गलत दिशा में आ रही थी और इसने पुल के नीचे क्रास करते समय कैंटर को साइड से टक्कर मारी। कार की सीधी टक्कर कैंटर के ड्राइवर साइड मौजूद ईंधन टैंक के समीप हुई, जिसे कैंटर का ईंधन टैंक टूट गया व सारा तेल कार पर जा गिरा। इसस ेकार में आग लग गई और पलभर में ही इसने भीषण रूप धारण कर लिया। कुछ ही मिनट में कार में सवार पांच व्यक्ति भीतर ही जल गए। कैंटर चालक मौके से फरार हो गया।
यहां एक भीषण हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। दिड़बा में विवाह समारोह से वापस लौट रहे इन लोगों की कार की टक्कर एक कैंटर से हो गई। इससे कार में आग लग गई। इससे कार में सवार पांच लोग इसमें फंस गए और जिंदा जल गए। कार भी पूरी तरह जल गई। हादसा सोमवार मध्यरात्रि में हुई। हादसे के बाद कैंटर चालक भाग गया।
दुर्घटना संगरूर-सुनाम मेन रोड पर हुई। बताया जा रहा है। कार गलत दिशा से आ रही थी और यह कैंटर से टकरा गई। इसके कार में आग लग गई। कार में पांच लोग सवार थे। ये लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही आग ने कार पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया और इसमें सवार लोग फंस गए। इसके बाद सभी पांच लोग कार के भीतर ही जलकर राख हो गए। कार भी पूरी तरह जल गई।
हादसे के बाद टैंकर चालक फरार
हादसे के बाद टैंकर चालक फरार हो गया। मारे गए लोगों की पहचान मोगा के टल्लेवाल के रहने वाले बलविंदर सिंह, नानक नगर के कुलतार सिंह, ग्रीन फील्ड कालोनी के कैप्टन सुखविंदर सिंह, रामुवालिया के सुरिंदर सिंह और चमकौर सिंह के तौर पर हुई है। बताया जाता है कि ये सभी लोग मोगा जिले के रहनेवाले थे। पुलिस का कहना है कि ये सभी व्यक्ति रात में किसी विवाह समागम में शामिल होने के बाद वापस मोगा लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। इस हादसे से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने कैंटर को अपने कब्जे में ले लिया है और हादसे की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि हादसे में मारे गए लोगों की पहचान मोगा के टल्लेवाल निवासी डा. बलविंदर सिंह, मोगा के नानक नगर निवासी कुलतार सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह, मोगा की ग्रीन फील्ड कालोनी निवासी कैप्टन सुखविंदर सिंह, मोगा के रामुवालिया निवासी सुरिंदर सिंह और मोगा निवासी चमकौर सिंह के रूप में हुई है। भारी मशक्कत के बाद पुलिस ने शवों को कार से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए संगरूर में सिविल अस्पताल भेजा गया। ट्रक ट्राला चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस मामले जांच पड़ताल करने में जुटी है।
फायरब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक कार सवारों की मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस व पुलिस ने कई घंटे की मशक्कत के बाद शवों को कार से बाहर निकाला। जानकारी अनुसार डा. बलविंदर सिंह, डा. कुलतार सिंह, कैप्टन सुखविंदर सिंह, सुरिंदर सिंह और चमकौर सिंह दिड़बा इलाके के समीप एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। पांचों व्यक्ति देररात को दिड़बा से बाया संगरूर होते हुए मोगा की तरफ जा रहे थे।
बठिंडा-चंडीगढ मुख्य मार्ग पर दिड़बा से आते हुए बरनाला की तरफ जाने के लिए वह पुल पर चढ़ने की बजाए रास्ता भटककर पुल के नीचे गलत दिशा से संगरूर की तरफ सर्विस लाइन रोड पर उतर आए। जहां सुनाम से संगरूर की तरफ पुल के नीचे से गुजर रहे कैंटर की ड्राइवर साइड से कार की जोरदार टक्कर हुई। कार की टक्कर से कैंटर का ईंधन टैंक टूट गया व तेल बहकर कार व सड़क पर बिखर गया। इसके बाद तेल ने आग पकड़ ली। आग लगने से कार में सवार व्यक्ति कार से बाहर नहीं निकल पाए और कुछ ही पल में आग भड़क उठी। इससे कार सवार पांचों व्यक्ति कार में ही राख हो गए।
सूचना मिलने पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची, मगर कार को लगी आग के कारण एंबुलेंस कर्मी भी कार सवारों को बाहर नहीं निकाल पाए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फायरब्रिगेड को सूचना दी। फायरब्रिगेड ने कार को लगी आग को बुझाया व इसके बाद पुलिस की मदद से लाशों को कार से बाहर निकाला गया। चश्मदीद व्यक्ति लखविंदर सिंह ने बताया कि कार लॉक हो गई थी, जिस कारण कार सवारों को समय पर बाहर नहीं निकाला जा सका। आग काफी भड़कने के कारण कोई भी कार के समीप नहीं जा पा रहा था, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक कार सवारों की मौत हो चुकी थी।
थाना संगरूर के एएसआइ पु्ष्पिंदर सिंह ने बताया कि शवों को सिविल अस्पताल पहुंचा दिया गया है। परिजनों के आने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। कैंटर चालक मौके से फऱार हो गया है। कैंटर को कब्जे में ले लिया गया है।